बांबे हाई कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए सोमवार को निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रही अवमानना की सुनवाई पर रोक लगा दी. अदालती कार्यवाही से जुड़े दस्तावेज वेबसाइट पर सार्वजनिक करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट की अदालत में अवमानना की शिकायत दर्ज कराई गई थी.


दस्तावेज सार्वजनिक तो केस की सुनवाई कैसेसलमान खान के वकील रवि कदम ने अदालत को बताया कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन केस (जिसमें सलमान खान आरोपी हैं) को सत्र न्यायालय को सौंप दिया गया है. ऐसे में इसी मामले से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने को लेकर अभिनेता के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई कैसे हो सकती है.अगले आदेश तक रोकबचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश एमएल ताहिलयानी ने अवमानना को लेकर सलमान के खिलाफ जारी समन और अदालती कार्यवाही पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी. जस्टिस तहिलयानी ने टिप्पणी की कि इस मामले को सत्र न्यायाल को सौंपा जा चुका है, ऐसे में मजिस्ट्रेट द्वारा इस तरह से नोटिस जारी करने से कई सवाल उठते हैं. कोर्ट ने पाटिल को जवाब के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh