Varanasi: आईपीएल-6 का फाइनल मैच रविवार 26 मई को खेला जाएगा. इसके लिए कोलकाता में जोरदार तैयारी चल रही है. मैच की तैयारी बनारस में भी कम नहीं है. इस तैयारी में क्रिकेट लवर्स नहीं सट्टेबाज जुटे हैं. सïट्टे का दांव लगाने और लगवाने वालों के लिए अब आखिरी मौका है. हर कोई बड़ा दांव लगाने को तैयार है. सटोरिया मौके को चूकना नहीं चाहते हैं. वह अधिक से अधिक रुपये सïट्टा लगवाने का इंतजाम कर रहे हैं. इस बात का खुलासा भी हो गया. स्पॉट फिक्सिंग में जो बड़े चेहरे बेनकाब हुए उनसे ही जुड़े 10 लोगों को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को चौक एरिया से अरेस्ट किया है. इनके पास से सïट्टेबाजी में यूज होने वाले कम्प्यूटर मोबाइल फोन और साढ़े छह लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.


लगने लगी है बड़ी रकमसïट्टा मार्केट ने पहले की तय कर दिया था कि फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अब दो धाकड़ टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं। अब चैम्पियन कौन होगा इस बात को लेकर सïट्टा मार्केट में हलचल है। चेन्नई पहले ही फाइनल में पहुंच गयी थी। मुम्बई के फाइनल में पहुंचने के बाद फाइनल मैच को लेकर सïट्टेबाजी शुरू हो गयी है। आईपीएल-6 की शुरुआत से सïट्टा से कमाने और नुकसान उठाने वाले इस आखिरी मौके को चूकना नहीं चाहते हैं। वह अधिक से अधिक रकम लगा रहे हैं। कमाई के लिए करोड़ों का दांव


आईपीएल के हर मैच पर डेली 50 से 60 करोड़ का सïट्टा लग रहा था। फाइनल मैच में तीन से चार सौ करोड़ का सïट्टा लगने का अनुमान है। सटोरिया इसके लिए पहले से फील्डिंग सजाए बैठे हैं। स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद पुलिस चौकन्ना हो चुकी है। सटोरिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके लिए वह सïट्टा लगाने वालों को अपने अड्डे पर बुला रहे हैं। हर किसी का दांव डायरी पर नोट किया जा रहा है। पहले की तरह क्रेडिट के बजाय कैश का काम हो रहा है।इन्वर्टर की आड़ में चल रहा था खेल

चौक थाना से महज सौ मीटर दूर सïट्टेबाजी में लिप्त सगे भाई आदित्य अग्र्रवाल और अंशुमान अग्र्रवाल ने अपना धंधा जमा रखा था। दिखावे के लिए वो इनवर्टर के सेल और रिपेयर का काम कर रहे थे। इसकी आड़ में वे सïट्टेबाजी के रैकेट से जुड़े थे। सट्टा पर लगने वाली रकम इकट्ठा करते थे। इस रकम को नाटी इमली और रामकटोरा स्थित ऑफिस में ले जाकर सेफ रखते थे। डेढ़ महीने पहले इंटरनेट से सïट्टेबाजी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ तब से ये दोनों बेहद चौकन्ना हो गए थे। पिछले 20 दिनों से इनकी सक्रियता बढ़ गयी थी।काम न आयी तरकीब

चौक एरिया सïट्टेबाजी की जानकारी कुछ लोगों ने एसएसपी को दी थी। तभी से दोनों भाइयों का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया था। पुलिस को जब दोनों भाइयों की कारगुजारी की पुख्ता जानकारी मिल गयी तो शनिवार की शाम क्राइम ब्रांच ने दुकान पर छापा मारा। सगे भाई आदित्य अग्र्रवाल और अंशुमान अग्रवाल सहित सट्टा खेलने आए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से सïट्टेबाजी में यूज होने वाले तीन कम्प्यूटर सेट, एक लैपटॉप, 30 मोबाइल और 6.5 लाख रुपये मिले हैं। आशंका है कि हिरासत में लिये पांचों शख्स सïट्टा में लगाने के लिए रुपये देने आये थे।बड़े खिलाडिय़ों तक है कनेक्शनक्राइम ब्रांच ने सïट्टेबाजी में जिन सगे भाइयों को पकड़ा है वह तो महज एजेंट हैं। पूरे खेल का मेन सरगना महेन्द्र सिंह है। यह रहने वाले मूलरूप से गुजरात है लेकिन पिछले 25 सालों से चौबेपुर में अपना ठिकाना बना रखा है। स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए इंटरनेशनल क्रिकेटर श्रीसंत, फिल्म एक्टर बिंदु दारा सिंह और चेन्नई के बिजनेसमैन से जो गैंग जुड़ा है महेन्द्र के लिंक उसी गैंग हैं। यह गैंग मुम्बई, गुजरात, कोलकाता और दिल्ली से संचालित होता है। महेन्द्र इसे लोकल फ्रेंचाइजी के तौर पर बनारस में चला रहा था। यह पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। इसके जुड़े और लोग भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। महेन्द्र खुद को सïट्टेबाजी का जन्मदाता बताता है।अब ऐसे हो रहा है खेल -फिक्सिंग के खुलासे बाद सटोरियों ने खेल का तरीका बदल दिया है।-दूसरे शहरों में बैठे सटोरिये सिटी में मौजूद अपने एजेंट के लगातार सम्पर्क में नहीं हैं।- मैच के दौरान वह सीधे कांटेक्ट आ जाएंगे। - एजेंट भी नए के बजाय पुराने सïट्टेबाजों को तव्वजो दे रहे है - सïट्टेबाजों को मोबाइल नम्बर दिया गया है।
-मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले इन नंबर्स पर भाव और कीमत तय होने लगेगी। हर क्षण पर लगेगी रकम-फाइनल मैच में सबसे एमाउंट टीमों के हार-जीत पर लगाया जाएगा।- टीम के टॉस जीतने पर भी अच्छी खासी रकम लगायी जा रही है।-पहले फील्डिंग-बैटिंग पर लगाई जा रही है।- मैच के दौरान पहला ओवर कौन डालेगा, एक ओवर में कितने रन बनेंगे इस पर भी सïट्टा लगेगा। - किस बॉल पर रन बनेगा, किस पर विकेट गिरेगा इस पर भी लग रहा है सïट्टा।यहां हो रही है सट्टेबाजी- चौक, चेतगंज नई सड़क, मदनपुरा, मैदागिन में सट्टे का खेल जोरों पर है।- सिगरा, महमूरगंज, नदेसर, लहुराबीर आदि एरियाज में बंद कमरों में चल रहा है खेल। - पाण्डेयपुर, पंचक्रोशी, अर्दली बाजार, शिवपुर आदि इलाकों में भी गर्म है सïट्टा का बाजार।गफलत में सïट्टा बाजार
सटोरियों की कोशिश थी कि फाइनल में ऐसी दो टीमें पहुंचे जो बराबरी की हों। इससे सïट्टा लगाने वाले गफलत में होंगे और एक तरफा सïट्टा नहीं लगेगा। उनकी चाहत पूरी हुई। अभी भी सïट्टा लगाने वाले चेन्नई को मजबूत मान रहे हैं। वह उस पर दांव अधिक लगा रहे हैं। संभावना है कि चेन्नई को एक तो मुम्बई को डेढ़ का भाव मिलेगा। सïट्टा मार्केट ऐसे समय में ही पलटी मारता रहा है। चेन्नई पर भाव अधिक लगा तो सटोरिया मुम्बई की जीत चाहेंगे।

Posted By: Inextlive