ब्रैड पिट की लेटेस्ट रिलीज वर्ल्ड वॉर टू पर बेस्ड फिल्म फ्यूरी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है जिससे वे बेहद खुश हैं. पिट को लगता है कि फिल्म में आर्मी ऑफीसर के रोल ने उन्हें बैटर फादर बनने में हेल्प की है.

हॉल ही में अपनी लांग टाइम लिव इन लव एंजेलिना जोली से शादी करने वाले हॉलिवुड एक्टर ब्रैड पिट की लेटेस्ट फिल्म 'फ्यूरी' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड वॉर टू पर बेस्ड इस फिल्म में ब्रैड यूएस आर्मी के ऑफीसर के रोल में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के प्रीमियर पर फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीयरेंसेस शेयर करते हुए पिट ने कहा कि आप जब कोई फिल्म कर रहे होते हैं तो उस करेक्टर से जुड़े इमोशंस को इग्नोर नहीं कर सकते. ऐसे ही इस फिल्म में आर्मी ऑफीसर का करेक्टर प्ले करते हुए जब वो शूटिंग से अपने और जोली के छै बच्चों के पास घर आने पर वो उनके लिए ज्यादा कंसर्न फील करते थे और समझते हैं कि फिल्म ने उन्हें बैटर फादर बनने में हेल्प की है. वो अब एक एक्टर होने ज्यादा फादर होने पर प्राउड फील करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो अब अपने बच्चों करे समझा सकते हैं कि ये दुनिया बहुत खूबसूरत भी है और बहुत वायलेंट भी. 

कुछ और बातें शेयर करते हुए ब्रैड पिट ने कहा कि उनकी वाइफ एंजेलिना उनकी लाइफ का बेहद इंर्पोटेंट पार्ट हैं. उनसे शादी करके वे ज्यादा कांफिडेंट और सिक्योर फील करते हैं. क्वीन एलिजाबेथ के हाथों dame अवॉर्ड से ऑनर की गयी जोली पर उन्हें प्राउड फील होता है और वो हंसते हुए कहते हैं कि उनकी वाइफ अच्छी पार्टनर हैं और घर की बॉस नहीं हैं.
अपने अच्छे फ्रेंड और को एक्टर रह चुके हॉलिवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी की शादी अटैंड ना कर पाने का अफसोस करते हुए पिट ने बताया कि शादी की डेट्स पर वह अपनी वाइफ जोली के साथ वाली फिल्म 'बाय द सी'  की शूटिंग में माल्टा में बिजी थे इसलिए वेडिंग सेरेमनी अटैंड नहीं कर सके. क्लूनी ने ब्रिटिश हृयूमन राइट्स लॉयर अमाल अलामुद्दीन के साथ 27 सितंबर को इटली में शादी की थी, जिसमें उनके बहुत से फ्रेंडस शामिल थे. फिल्म 'फ्यूरी' के प्रीमियर पर पिट ने कहा कि क्लूनी और अलामुद्दीन को वेडिंग गिफ्ट देना अभी बाकी है. 

'फ्यूरी' फिल्म में ब्रैड पिट के साथ शिया लाबेऑफ, लोगन लरमैन, स्कॉट ईस्टवुड, जॉन बर्नथल और माइकल पेना भी नजर आएंगे. बेशक अपने आप को ब्रैड पिट अच्छा  फादर मानते हैं लेकिन वो अपनी लाइफ में प्राइवेसी की कमी से परेशानी फील करते हैं. वे कहते हैं कि उनकी फैमिली लाइफ फिल्मी चकाचौंध और फोटाग्राफर्स के निशाने पर रहती है. वे चाहते हैं कि जब वो अपने बच्चों और वाइफ के साथ हों तो इस सबसे दूर हों ताकि फ्री फील कर सकें. हालाकि उनके लिए कैमरा कांशसनेस मायने नहीं रखती लेकिन वे ये भी मानते हैं कि आजादी का मतलब है कि आप अपनी लाइफ फ्री हो कर इंज्वॉय कर सकें बिना किसी इंटफियरेंस या पैपराजी के, वो जब चाहे बाइक चलायें और बच्चों के साथ मस्ती करें.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth