ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान आज चौथे दिन दूसरे टेस्‍ट में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के हाथो भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया. मेजबान कंगारुओं ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. आज भारतीय पारी अपनी दूसरी इनिंग में मात्र 224 रन ही बना पायी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 128 रन का टारगेट दिया था.

छह विकेट पर हासिल की जीत
भारतीय टीम के जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 23.1 ओवरों में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. क्रिस रोजर्स ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए. इसके पहले क्रिस रोजर्स ने पहली पारी में भी 55 रन बनाए थे. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 28 रन बनाए. वहीं मार्श छह और जॉनसन दो रनों पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट हासिल किए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है. ब्रिसबेन के ग्राउंड पर 25 साल से ऑस्ट्रेलिया को कोई टीम शिकस्त नहीं दे पायी है और आज भी यह रिकॉर्ड नहीं टूटा.

11 रन पर लौटे चार बल्लेबाज
 अभ्यास के दौरान कोहली के बाएं हाथ में चोट लगी थी, बावजूद इसके वह मैदान में उतरे, लेकिन कोहली इस चुनौती पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर पाए. 11 गेंदों पर महज एक रन बनाने के बाद मिचेल जॉनसन की गेंद पर उन्हें वापस पावेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद तो जैसे यह सिलसिला ही शुरू हो गया. महज 11 रन के भीतर टीम इंडिया के चार बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए. वहीं दूसरी ओर आर अश्विन के आउट होने के बाद शिखर धवन पूरी तरह से सेट नजर आए. उन्होंने न केवल अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, बल्कि टीम इंडिया को उस स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे, जहां से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए थोड़े संघर्ष की गुंजाइश बनी. वहीं कप्तान धौनी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
प्रैक्िटस पिच पर उठाये सवाल
वहीं भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रबंधन के लोग नाराज नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम प्रबंधन ने गाबा की प्रैक्टिस पिच पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है. टीम इंडिया प्रबंधन के मुताबिक वह पिछले दो दिनों से फ्रेश नेट प्रैक्टिस पिच की मांग करते रहे, लेकिन उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया और पिच क्यूरेटर ने अन-इवन बाउंस पिच ही अभ्यास के लिए दी. इसके चलते ही शिखर धवन और विराट कोहली भी चोटिल हुए. हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने इसको लेकर ऑफिशियल में शिकायत नहीं लिखाई है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh