हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने और क़िस्मत आज़माने देश के कोने-कोने से लोग मुंबई आते हैं और फिर यहां कामयाबी मिलते ही मायानगरी में ही अपना आशियाना बना लेते हैं.


जहां कई पुराने सितारों के पास बड़े बड़े बंगले हैं वहीं नए सितारे प्रॉपर्टी की क़ीमतों में बेतहाशा इज़ाफ़ा होने और ज़मीन की कमी की वजह से बंगले की चाह रखने के बावजूद फ़्लैट्स में रहने को मजबूर हैं.दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के पास मुंबई में अच्छी ख़ासी प्रॉपर्टी है.दिलीप कुमार का बंगला'मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले  आमिर ख़ान बंगले में ना रहकर पाली हिल स्थित बेला विस्टा अपार्टमेंट में रहते हैं. ये बिल्डिंग भी बांद्रा इलाके में स्थित है. इस घर में आमिर अपनी मां, पत्नी किरण राव और बच्चे आज़ाद के साथ रहते हैं.इसके अलावा आमिर ने हाल ही में बांद्रा के कार्टर रोड इलाके में एक नई बिल्डिंग तैयार करवाई है जिसमें उनका दफ़्तर भी होगा. फ़िलहाल इसमें काम चल रहा है.


बांद्रा इलाके में ही आमिर के पास एक और फ़्लैट है जहां उनका ऑफ़िस है.संजय दत्त का घरऋषि कपूर का बंगला 'कृष्णाराज'युवा अभिनेता  रणबीर कपूर, अपने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह कपूर के साथ पाली हिल स्थित कृष्णाराज बंगले में रहते हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस जगह प्रॉपर्टी की क़ीमत 40 से 65 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट तक है.शाहरुख़ का 'मन्नत'शाहरुख़ के बंगले के पास ही  सलमान ख़ान गैलेक्टी अपार्टमेंट में रहते हैं. सलमान के माता-पिता इस इमारत के पहले फ़्लोर में रहते हैं.फ़िलहाल सलमान बेहद छोटे फ़्लैट में रहते हैं. उनका एक बेडरूम, किचन और एक हॉल वाला घर है. साथ ही एक छोटा सा जिम भी है.इसके अलावा सलमान ख़ान के पास मुंबई के पनवेल इलाके में एक 50 एकड़ का विशाल फ़ॉर्म हाउस भी है, जहां जिम, पार्क और स्वीमिंग पूल की सुविधा है.यहां सलमान अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं.बॉलीवुड के शहंशाह  अमिताभ बच्चन के मुंबई के जुहू इलाके में तीन विशाल बंगले हैं, जिनके नाम हैं प्रतीक्षा, जलसा और जनक.जलसा में अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं, कभी-कभी उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या, प्रतीक्षा में रहते हैं.जनक में अमिताभ बच्चन का दफ़्तर है. यहां वो मीडिया से मुख़ातिब होते हैं. जनक में एक जिम भी है. 70 के दशक के अँत में अमिताभ बच्चन, प्रतीक्षा में शिफ़्ट हुए थे. उसके बाद उन्होंने जलसा ख़रीदा और आख़िर में जनक.


अमिताभ बच्चन का दफ़्तर जनकऋतिक रोशन एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं जिसका आठवां, नवां और दसवां फ़्लोर उनके पास है.इस जगह पर ज़मीन की क़ीमत 14 से 20 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट चल रही है.प्रॉपर्टी के जानकारों के मुताबिक़ जिस इमारत में कोई फ़िल्म स्टार रहता है वहां के फ़्लैट्स के दाम बढ़ जाते हैं क्योंकि लोग नामी गिरामी हस्तियों का पड़ोसी बनना पसंद करते हैं.कई अभिनेता निजता की वजह से बंगले में रहना चाहते हैं लेकिन ज़मीन की क़मी और क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि की वजह से उन्हें फ़्लैट्स में रहना पड़ता है.

Posted By: Subhesh Sharma