इंडियन मोबाइल मार्केट में एक और ट्विस्ट. नीदरलैंड बेस्ड कंपनी Burg ने इंडियन मोबाइल मार्केट में wrist watch mobile phones लांच किए हैं.

मल्टीमीडिया फोन्स और स्मार्टफोन्स के बाद अब आ गए हैं wrist watch mobile phones. इन मोबाइल फोन्स को आप घड़ी की तरह अपनी रिस्ट पर बांध सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब आप कहीं भी अपना मोबाइल फोन रख कर नहीं भूलेंगे. इन मोबाइल्स की प्राइज़ रेंज Rs.9,000 से लेकर Rs.23,000 के बीच में होगी.

इन फीचर रिच फोन्स में ब्लूटूथ कनेकटिवी है और यूज़र ब्लूटूथ हैंडसेट से भी बात कर सकता है. इस फोन में AGPS टेकनोलॉजी है जिसकी हेल्प से आप इंटरनेट पर फोन लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इस वॉच फोन की लोकेशन ट्रैक करने के लिए Burg का सर्वर फोन को मैसेज भेजता है जो कि दिखता नहीं है. इस इंविसिबल मेसेज को जिस टाइम पर वॉच फोन रिस्पांस करता है उसी टाइम के अकार्डिंग यूज़र की लोकेशन को स्पॉट कर लिया जाता है.  
इसके अलावा इन फोन्स में स्पीड डायल की फैसेलिटी, टच स्क्रीन, इंटरचेंजेबल बैंड्स, सिम कार्ड स्लॉट, लीथीटम इओन बैटरी, वॉइस कॉउंट, लॉक एण्ड अनलॉक, SMS, MMS के साथ-साथ स्मार्टफोन्स के और भी कई फीचर हैं. फोन रिसीव करने के लिए बस आपको अपना हाथ शेक करना होगा. 
Burg के मोबाइल्स यू.एस, इटली, जर्मनी, रशिया, स्पेन, नॉरवे, स्विटज़रलैंड. चिले और वेनेज़ुअला के मार्केट में पहले से ही हैं और इंडिया में इस कंपनी ने अपनी शुरुआत दिल्ली से की है. इंडिया में अभी तक इसक कंपनी के 5 स्टोर खुल चुके हैं. 2 स्टोर दिल्ली में हैं और गुवाहटी, कोलकाता, और गुरगांवो में एक एक स्टोर हैं.

Posted By: Surabhi Yadav