लंबे समय से टल रहा कैबिनेट में फेरबदल आखिरकार हो गया. कुल सात मंत्रियों की छुट्टी हुई है जिनमें एम.एस. गिल बीके हांडिक कांति लाल भूरिया ए. साई प्रताप और अरुण यादव शामिल हैं जबकि दयानिधि मारन और मुरली देवड़ा के इस्तीफे को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है.


कैबिनेट में कांग्रेस के वी किशोर चंद्र देव और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी नए चेहरे हैं. ममता बनर्जी के सीएम बनने से खाली हुआ रेल मंत्रालय तृणमूल कांग्रेस के पास ही रह गया है. दिनेश त्रिवेदी नए रेल मंत्री होंगे.  तृणमूल कांग्रेस के राज्य मंत्री मुकुल रॉय को रेलवे के बजाय शिपिंग तक ही सीमित कर दिया गया है.  फिलहाल वह दोनों मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री थे.  किशोर चंद्र देव को आदिवासी मामले और पंचायती राज मंत्रालय दिया गया है. इस फेरबदल से मनमोहन की टीम में तीन नए कैबिनेट मंत्री, 4 स्वतंत्र राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री शामिल हो गए हैं. यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र प्रभार वाले इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को कैबिनेट में शामिल किया गया है.  बेहतर ढंग से काम करने की वजह से स्वतंत्र प्रभार वाले पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम
रमेश को प्रमोट करके कैबिनेट में जगह दी गई है. जयराम रमेश को रुरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक यह मिनिस्ट्री देख रहे विलास राव देशमुख को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में भेजा गया है. अब वीरप्पा मोइली कंपनी मामलों के कैबिनेट मंत्री होंगे, जबकि सलमान खुर्शीद कानून मंत्रालय संभालेंगे. पवन कुमार बंसल को जल संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस की स्पोकपर्सन जयंती नटराजन और पवन सिंह घाटोवर को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री बनाया गया है. जयंती नटराजन को पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के चरण दास महंत, जीतेंद्र सिंह, मिलिंद देवड़ा और राजीव शुक्ला को राज्य मंत्री बनाया गया है.नए मंत्री और उनके मंत्रालयकैबिनेट मंत्रीदिनेश त्रिवेदी- रेलवी किशोर चंद्र देव- आदिवासी मामले और पंचायती राजबेनी प्रसाद वर्मा- इस्पातजयराम रमेश- ग्रामीण विकासराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्रीकांत जेना- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और रसायन एवं उर्वरकजयंती नटराजन : पर्यावरण और वनपवन सिंह घाटोवार- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकासगुरुदास कामत- पेयजल और स्वच्छताराज्य मंत्रीसुदीप बंदोपाध्याय- स्वास्थ्य और परिवार कल्याणचरण दास महंत- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगमिलिंद देवड़ा- संचार और सूचना प्रौद्योगिकीजितेन्द्र सिंह- गृह मामलेराजीव शुक्ला- संसदीय मामले

Posted By: Kushal Mishra