कैंपा कोला सोसायटी के लोगों ने भारी विरोध करने के बाद अब बीएमसी से माफी मांगी है और किसी भी कार्रवाई में बाधा ना डालने की बात कही है.


नहीं होगी कोई बाधा


कैंपा कोला सोसायटी में रहने वालों ने अपनी गल्ती स्वीकार कर बीएमसी से माफी मांगी है. कोर्ट के आदेश के बाद कैंपा कोला सोसायटी खाली कराने पहुंचे बीएमसी के अधिकारियों को सोसायटी में रहने वालों के द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इस संदर्भ में अब सोसायटी के लोगों ने बीएमसी से माफी मांगी है, यही नहीं अब सोसायटी के लोगों ने बीएमसी से उनके बिज्ली और पानी के कनेक्शन काटने पर भी कोई बाधा नहीं डालने की बात कही है. सोसायटी के लोगों ने कहा है कि उनकी ओर से बीएमसी को अब किसी भी प्रकार का विरोध नहीं झेलना पड़ेगा. वहीं सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मीडिया के सामने माफी मांगते हुए कहा,'हम अपने प्रोटेस्ट के लिए माफी मांगते हैं, लेकिन ये हमने अपने घरों को बचाने के लिए किया था. हमने सीएम पृथ्वीराज चह्वाण से इस बारे में बात भी की है और हम कानूनी कार्रवाई में कोई बाधा नहीं डालेंगे'. इससे पहले सोसायटी के निवासियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिख उनसे मदद की गुहार लगाई है. 102 फ्लैट अवैध

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध फ्लैटों में रहने वाले लोगों की याचिका खारिज किए जाने के बाद बीएमसी ने 20 जून से इन फ्लैटों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी. अपर निगम कमिशनर मोहन अदतानी ने मंगलवार बताया कि वीडियो रिकॉर्डिग का उद्देश्य प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ इसका बतौर सुबूत इस्तेमाल करना है. उनके मुताबिक, ढहाने की प्रक्रिया 17 जून से ही शुरू होनी थी, लेकिन दो लोगों की मौत की वजह से इसे तीन दिनों के लिए टाल दिया गया. वहीं पीड़ित परिवार को अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी ताकि वो क्रिया कर्म की विधियां पूरी कर सकें. पहले चरण में निगम अवैध फ्लैटों के बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटेगा और उसके बाद ढहाने की प्रक्रिया शुरू करेगा. कैंपा कोला सोसाइटी में 102 अवैध फ्लैट मार्क किए गए हैं.

Posted By: Subhesh Sharma