ये साल आधे से ज्यादा गुजर गया और इस अर्से में बॉलिवुड फिल्मों का कलेक्शन एग्जे्क्टली लास्ट इयर के इस टाइम के कलेक्शन के बराबर ही है. सलमान खान की किक से मिली पुश के बाद ये साल अब ब्लाकबस्टर इयर बनने के रास्ते पर है अगर शाहरुख खान और आमिर खान का जादू चल गया.

पिछले साल के मुकाबले इस साल की शुरूआत धीमी रही लेकिन फर्स्ट थ्री मंथ के गुजरते गुजरते पेस बन गया और बॉक्स ऑफिस जगमगाने लगा. 'गुण्डे', 'हाइवे', '2 स्टेटस', 'हीरोपंति' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' सरीखी यंग जेनेरेशन के एक्टर्स की सक्सेजफुल फिल्मों की झड़ी ने साल को बेहतरीन कलेक्शन का मौका दिया. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से प्रूव होता है कि बॉलीवुड ने वरुण धवन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ जैसे न्यूकमर्स के साथ एक जबरदस्त पिकअप लिया है.
 
इसके बाद आयी सलमान खान की 'किक' और उसने इस साल को डिजायर्ड बूम देकर टॉप पर पहुंचा दिया 215 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करके फिल्म ने इस साल को अच्छे कलेक्शन वाले साल का दर्जा दिलवा दिया. फिल्हा्ल मिड अगस्त तक करीब 120 फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे बॉक्स ऑफिस अब तक 1400 करोड़ रुपये कमा चुका है. बिजनेस एक्सपर्टस का मानना है कि यंगस्टर्स और सलमान जैसे सुपर स्टार के कांबिनेशन ने मिल कर इस साल को सही ट्रैक पर डाल दिया है.  इस सर्पोट में 'एक विलेन' और 'क्वीन' जैसी फिल्मो की सक्सेज भी शामिल है.

फिल्म ट्रेड एनेलिस्टस का कहना है कि अब एक एवरेज इयर को ब्लॉकबस्टर में कन्वर्ट करने की रिस्पांसिबिलटी आमिर खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स पर है, जिनकी फिल्में बाकी आधे साल में रिलीज होनी हैं. साल के अगले हिस्सों में शाहरुख की 'हैप्पी न्यू इयर', आमिर की 'पीके' और ऋतिक कर 'बैंगबैंग' रिलीज होनी हैं. ये फिल्में पहले ही अपने तरीके से बज क्रिएट कर चुकी हैं. फराह खान डायरेक्टेड 'हैप्पी न्यू इयर' को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के किंग खान के प्लान ने असर करना स्टार्ट कर दिया है, वहीं राजू हिरानी की 'पीके' के पहले पोस्टर से आमिर हंगामा मचा चुके हैं जबकि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ऋतिक की 'बैंग बैंग' का ट्रेलर अपने एक्शन और लेटेस्ट सांग में डांसिग के स्टाइल से यू ट्यूब पर छाया हुआ है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth