सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन ने इंटरमीडिएट 12वीं के नतीजे सोमवार सुबह 8.30 बजे घोषित कर दिए.

हर बार की तरह इस बार भी गर्ल्स ने एग्जाम में ब्वॉयज को पीछे छोड़ दिया है. इस बार 80.1 परसेंट स्टूडेंट्स को एग्जाम में कामयाबी मिली है. इस बार एग्जाम में 87.8 परसेंट गर्ल्स ने सफलता हासिल की है.
स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. जिन वेबसाइटों पर रिजल्ट उपलब्ध है उनके वेब एड्रेस हैं results.nic.in, cbseresults.nic.in and cbse.nic.in.
रिजल्ट आईवीआरएस के जरिए भी प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके लिए एनआईसी के नंबर 24600399 पर कॉल करना होगा. इस नंबर पर कॉल करने पर प्रति मिनट 30 पैसें खर्च होंगे.
एसएमएस के जरिए रिजल्ट जानने के लिए ‘cbse12rollno’ एसएमएस करना होगा. प्रति एसएमएस एक रुपए का चार्ज लगेगा.
देश भर में इस साल नौ लाख से अधिक स्टूडेंटस ने CBSE class XII एग्जाम में दिया था.

 


Posted By: Garima Shukla