एक बार फिर वही पुरानी हरकत सामने आ गई है. पाकिस्तान लगातार अपने नापाक हरकतों को अंजाम दिये जा रहा है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अभी तक पाक कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. अबकी बार पाक ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया है.

ऐसे में नहीं चलेगा शांति का पाठ
गुरुवार व शुक्रवार की रात 12:45 बजे से आरएसपुरा के अब्दुलिया और कारोटाना पोस्ट पर पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार पिछले कई महीनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके अलावा पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार भी दागे. फिलहाल फायरिंग थमी हुई है. दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में ही भारी गोलीबारी की थी. एक तरफ जहां पाकिस्तानी लगातार हमले करते आ रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान के हाई कमिशनर अब्दुल बासित ने दिल्ली में शांति का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत रुकनी नहीं चाहिए और पाकिस्तान शांति और सुरक्षा का पक्षधर है.
बंकर में छिपने को मजबूर
पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग के चलते बॉर्डर पर रहने वाले लोग इतने खौफजदा हैं कि उन्हें बंकरों में जागकर रात गुजारनी पड़ रही है. बच्चे, बूढ़े और महिलायें सब एक छोटे से बंकर में पूरी रात डर के साये में बिता रहे हैं. सभी लोग इस बात से चिंतित हैं कि कहीं पाकिस्तान की तरफ से कोई गोला आकर इनके घरों में न गिर जाये. हालांकि सेना ने सीमा पर कई गावों में एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है शाम के बाद वो घर से बाहर न निकलें. वहीं बार-बार सीमापार से हो रही फायरिंग पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने पूछा है कि पाकिस्तान की ओर से जारी सीजफायर उल्लंघन मामले में मोदी क्या कर रहे हैं. आपको बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर उल्टे भारत पर आरोप लगा दिए थे. पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा था कि भारत की ओर से 57 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari