इंडियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सेलकॉन को सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन Millennium Dazzle Q44 लांच कर दिया. कंपनी की वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन को अपनी लिस्ट में शामिल किया. कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर भी लांच को कंफर्म किया. इसकी कीमत सिर्फ 6499 रुपये है. लेकिन क्या इस सुपर-सस्ते स्मार्टफोन के फीचर्स आपकी जरूरतों के लिए सूटेबल हैं? जानने के लिए पढ़िए.


डुअल सिम एंड्रॉइड किटकैट से लैसMillennium Dazzle Q44 में एंड्रॉइड का लेटेस्ट ओएस किटकैट 4.4 ओएस है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. चार इंच का IPS OGS डिस्प्ले है. इसके अलावा 1.3GHz  का क्वैड कोर प्रोसेसर है जिसका नाम कंपनी ने रिवील नहीं किया है. इसके साथ ही 1जीबी रैम है.कैमराMillennium Dazzle Q44 में पांच मेगापक्सेल का रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो वीडियो कॉलिंग और वीडियो चैटिंग के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आठ जीबी का इंटनल स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, GPRS, EDGE और 3जी है. बैट्री लाइफइसमें 1500mAh की Li-ion  बैट्री है. Millennium Dazzle Q44 सिल्वर, ग्रे और गोल्डेन कलर में अवेलेबल है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है.500MB डेटा फ्री!
सेलकॉन ने एअरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. अगर आप सेलकॉन के फोन पर एअरटेल का प्री-पेड नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पहले दो महीनें तक 3जी पर 500MB डेटा फ्री मिलेगा. सेलकॉन के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर मुरली रतनानी ने कहा कि हम एअरटेल का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे कस्टमर्स को फ्री डेटा पैक अवेलेबल करा रहा है.रतनानी ने कहा कि हमारा नया फोन इनोवेटिव, स्टाइलिश, और एलेगेंट है. यह यूजर्स को एक नया एक्सपीरिएंस देगा.Millennium Dazzle Q44 SpecificationsDisplay- 4-inch WVGA IPS touchscreenOS- Android kitkat 4.4Processor- 1.3GHz quad core processorStorage- 8GB storage, 64GB expandableRAM- 1GBCamera- 5MP rear camera with LED flash, 2MP front cameraBattery- 1500 mAh Li-ionConnectivity- Bluetooth,WiFi,GPRS,EDGE,3GPrice-6,499 rs.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra