अगर आप बार-बार अपने फोन की बैट्री लो होने से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप साउंड से अपना फोन चार्ज कर सकेंगे. यानी बार-बार फोन चार्ज करने और हर जगह चार्जर कैरी करने की झंझट से निजात मिल जाएगी. एक वेबसाइट 'phys.org' पर पब्लिश खबर के मुताबिक अब साउंड से फोन चार्ज हो सकेगा. पढ़िए क्या है पूरी न्यूज.

बैकग्राउंड म्यूजिक से चार्ज होगा फोन
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंडन के साइंटिस्ट्स और नोकिया ने मिलकर एक एनर्जी-हार्वेस्टिंग प्रोटोटाइप बनाया. इसके जरिए बैकग्राउंड साउंड जैसे ट्रैफिक के शोर, म्यूजिक या फिर अपनी खुद की आवाज से चार्ज किया जा सकता है. टीम ने इसके लिए जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल किया. जिंक ऑक्साइड एक ऐसा मटीरियल है जो स्ट्रेच किए जाने पर मोशन को एनर्जी (नैनोरोड्स के फॉर्म में) में कनवर्ट कर देता है. इन नैनोरॉड्स को कई सर्फेस में कोट किया जा सकता है. इस सर्फेस को स्ट्रेच करने पर नैनोरॉड्स हाई वोल्टेज जेनरेट करते हैं. ये नैनोरॉड्स वाइब्रेशन और मूनवमेंट्स जैसे नॉइज पर रिस्पॉन्ड करते हैं. इससे वोल्टेज पैदा होता है.
पांच वोल्ट तक जेनरेट करती है ये डिवाइस
आमतौर पर गोल्ड को इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन रिसर्चर्स ने जिंक इस्तेमाल किया जोकि गोल्ड के मुकाबले काफी सस्ता भी है. अल्टीमेटली यह डिवाइस पांच वोल्ट तक इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करती है जोकि सेलफोन चार्ज करने के लिए काफी है. रइस रिसर्च में पार्ट लेने वाले साइंटिस्ट डॉ. जो ब्रिस्को का कहना है कि यह एक एक्साइटिंग कॉन्सेप्ट है और आने वाले दिनों में काफी सक्सेसफुल होगा.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra