सुप्रसिद्ध गायिका बेगम अख्‍तर की जन्‍मशती को मनाने के लिए केंद्र सरकार ने 5 रुपये और 100 रुपये का सिक्‍के जारी किए है. केंद्रीय संस्‍कृति मंत्रालय ने अगले एक साल तक बेगम अख्‍तर के योगदान और उप‍लब्धियों को याद करते हुए विभिन्‍न शहरों में कार्यक्रमों को आयोजित करने का फैसला किया है.


बेगम अख्तर के नाम पर सिक्केकेंद्र सरकार ने ठुमरी और दादरा में महारथ प्राप्त गायिका बेगम अख्तर की याद में 5 रुपये और 100 रुपये के सिक्के जारी करने का ऐलान किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्रीपद नाईक ने बेगम अख्तर की जन्म शताब्दी के मौके पर कार्यक्रमों का इनऑगरेशन किया. गौरतलब है कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बेगम अख्तर की जन्मशती को मनाने के लिए देशभर में सालभर तक आयोजन करने का फैसला किया है. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि सरकार ने बेगम अख्तर ने संगीत परंपरा को मजबूत करने में काफी योगदान दिया है. सारा देश मनाएगा बेगम की जन्मशती
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की पहल पर बेगम अख्तर की याद में पूरे साल देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेगम अख्तर के अचीवमेंट्स को याद करके प्रोग्राम्स की एक सीरीज आयोजित करने का फैसला किया है. यह कार्यक्रम मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, गोवा, हैदराबाद, बंगलुरू में संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे. बेगम के नाम पर स्कॉलरशिप


बेगम अख्तर के नाम पर एक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू होने का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है. संगीत नाटक अकादमी हर साल संगीत के क्षेत्र में अच्छा करने वाले एक छात्र को अपनी संगीत साधना जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. जानिए कौन थी बेगम अख्तरबेगम अख्तर का जन्म सात अक्टूबर 1914 को यूपी के फैजाबाद में हुआ था. पटियाला घराने के अता मोहम्मद खान और किराना घराने के अब्दुल वाहिद खान से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेने वाली बेगम अख्तर दुनिया भर में अपनी ठुमरी और दादरों के लिए प्रसिद्ध थीं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra