भारतीय हॉकी टीम पर 4-3 से जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जिस तरह से मैदान पर जश्न मनाया है उसने खेल का आनंद लेने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को अचरज में डाल दिया. जीत के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी टी-शर्ट उतारकर भारतीय दर्शकों की तरफ भद्दे इशारे किए. इससे भारतीय खेल प्रशंसकों को काफी निराशा हुई है.

क्या है मामला
खबर है कि पाक खिलाड़ियों ने अपनी टी-शर्ट उतारते हुए अभद्र तरीके से बीच की उंगली दिखाई और मुंह पर उंगली रखकर उन्हें चुप रहने की हिदायत भी दी. इससे वहां का माहौल अचानक गरमा गया.
पाकिस्तानी कोच ने मांगी माफी
पाकिस्तान के कोच शहनाज शेख ने उस दौरान आकर खिलाड़ियों को वहां से हटाया और उनकी हरकत के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी खिलाड़ियों को सजा भी दी जाएगी. वहीं इसको लेकर  
एफआईएच ने लिया संज्ञान
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी इस पर संज्ञान लिया है. टूर्नामेंट निदेशक वियर्ट डॉयर ने पाकिस्तानी दल से बात करने के बाद बताया कि एफआईएच ने शेख की माफी मंजूर कर ली है, लेकिन वहीं पाक खिलाड़ियों के ऐसे बर्ताव से मैदान में मौजूद भारतीय दर्शकों को काफी निराशा हुई है. इसको लेकर कई भारतीय खेल प्रशंसकों का कहना है कि पाक खिलाड़ियों की ये हरकत बेहद शर्मनाक है.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma