Safe and sure homemade remedies are best on skin and pocket. With no side effects it can treat your uneven skin and complexion.


If you are tired of your dull skin and want to treat it into flawless and glowing just have a look on the following listed remedies. Try these ad grab everyone’s attention.

जौ के आंटे में दूध और नींबू मिलाकर उबटन की तरह लगाएं. ये होममेड सेफ स्क्रब बगैर किसी साइड इफैक्ट्स के आपकी स्किन को स्क्रब करके क्लीन करता है.एक नींबू का रस निकालकर इसे दो चम्मच बेसन व दो चम्मच गेहूँ के आटे के मिश्रण में अच्छी तरह मिलाएँ. अब इस मिक्स्चर में हाल्फ स्पून हल्दी पावडर और हनी मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ. इस पैक से त्वचा की आपका कॉम्प्लैक्शन फेयर होता है.


धूप में स्किन टैन हो जाती है और काफी डल दिखाई देती है. स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए मलाई में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएँ और कुछ देर बाद गर्म पानी से फेस धो लें. इस प्रैक्टिस को रैग्युलरली फौलों करने पर आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.

फ्लौलेस स्किन के लिए पिम्पल्स और उसके दाग धब्बों को हटाना बहुत जरूरी है. इसके लिए तीन चम्मच चिरौंजी को बारीक पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएँ और इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

Posted By: Surabhi Yadav