ऐसा लगता है कि चीन के सेलेब्रिटीज़ को सैनिटरी पैड और लॉन्जरी जैसी महिलाओं के इस्तेमाल वाली चीज़ों का विज्ञापन करने से पहले उनका इस्तेमाल करना ज़रूरी हो जाएगा.


इस संबंध में एक क़ानून बनने जा रहा है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी को हाल ही में इस तरह के विधेयक का प्रस्ताव मिला है.साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, सलेब्रिटीज़ को उपभोक्ता सामानों का विज्ञापन करने से पहले उनका ख़ुद इस्तेमाल करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा.इस क़ानून का समर्थन करने वालों का कहना है कि इस विधेयक को 'फ़र्जी विज्ञापन' रोकने के लिए बनाया गया है.चीनी सोशल मीडिया यूज़र्स के अनुसार, चीन में स्टार ज़ीरो वांग तौलिए के ब्रांड फ्रीमोर का प्रतीक हैं, जबकि अन्य पुरुष सलेब्रिटीज़ ब्रॉ, लॉन्जरी और महिलाओं के इस्तेमाल वाले बॉडी वॉश का विज्ञापन करते हैं.बुलडोज़र का लाइसेंस है?
सरकारी अख़बार 'चाइना डेली' की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया के एक जानकार पूछते हैं कि क्या प्रसिद्ध अभिनेता तांग गोकियांग के पास, खनन करने वाली मशीन का विज्ञापन करने के लिए बुलडोज़र का लाइसेंस है?अख़बार के अनुसार, प्रस्ताविक क़ानून ज़रूरी है, क्योंकि सलेब्रिटीज़ निम्न गुणवत्ता के उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं और इससे पिछले दिनों समस्याएं पैदा हुई हैं.अख़बार के मुताबिक़, ''ग़लत सिफ़ारिश करने वालों को क़ानूनी ज़िम्मेदारी का सामना करना पड़ेगा.''

Posted By: Satyendra Kumar Singh