-31 जनवरी को इंडिया आए थे टूरिस्ट्स

आगरा। कोरोना वायरस और चाइना के नाम से इस वक्त लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही बुधवार दोपहर को जिला अस्पताल में हुआ। दोपहर तीन बजे जिला अस्पताल में तीन चाइनीज टूरिस्ट्स आए तो अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। पेशेंट्स को पहले तो एंबुलेंस में रखा गया। मौके पर कोरोना वायरस के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम पहुंच गई। उसके बाद इन टूरिस्ट्स की जांच की गई, तो पाया कि वे एकदम ठीक हैं। इसके बाद उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानने के बाद उनका हेल्थ कार्ड बनाकर उन्हें दे दिया गया।

शंघाई से आए थे टूरिस्ट्स

ये तीन चाइनीज टूरिस्ट्स 31 जनवरी को शंघाई से कोलकाता इंडिया घूमने आगरा आए थे। इसके बाद वे दिल्ली चले गए। वहां से झांसी घूमते हुए आगरा आए। वे ताज कंवेशन सेंटर में रुके हुए थे। इनमें से एक टूरिस्ट को थोड़ी परेशानी हुई तो उन्होंने होटल से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम को सूचित किया। एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और यहां पर डॉ। अंशुल द्वारा उनकी जांच की गई। इसके बाद उन्हें हेल्थ कार्ड जारी कर दिया गया।

वर्जन

दोपहर को तीन बजे डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम द्वारा सूचना मिली कि तीन चाइनीज टूरिस्ट ताज कंवेंशन सेंटर पर हैं और वे अपनी जांच कराना चाहते हैं। हमने उन्हें तुरंत यहां लाने को कहा। इसके बाद रैपिड रिस्पॉन्स टीम के डॉक्टर्स द्वारा उनकी जांच की गई। वे फिट मिले और उन्हें हेल्थ कार्ड जारी किया गया।

-डॉ। सतीश कुमार वर्मा, सीएमएस, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive