न्यूज़ीलैंड में एक सेकेंडरी स्कूल ने हेल्थ क्लास के दौरान रूढ़िवादी ईसाई यौन शिक्षा वाले पर्चे के इस्तेमाल का बचाव किया है.


इस पर्चे का शीर्षक है सेफ़ सेक्स. इसमें शादी से पहले सेक्स करने वाली औरतों को 'तुच्छ यौनकर्मी' बताया गया है.इसमें शादी से पहले साथ रहने वाले लड़के-लड़कियों को भी ग़लत बताया गया है.द 3 न्यूज़ की बेवसाइट पर एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्चे में ये भी कहा गया है कि 'मौत और नर्क' समलैंगिक यौन संबंध बनाने वालों का इंतज़ार कर रहे हैं.इस पूरे मामले पर न्यूज़ीलैंड के शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.सोशल मीडिया पर चली चर्चाओं में कुछ लोगों का कहना है कि ये पर्चा परेशान करने वाली है और ''बच्चों को इस बारे में बताने का कोई बहाना नहीं हो सकता.''

Posted By: Satyendra Kumar Singh