सारी दुनिया में आज क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वर्ल्ड वाइड ईसा मसीह की बर्थ की खुशी सेलिब्रेट करने के लिए चर्चेज को डेकोरेट किया गया और प्रेयर मीटिंग्स हुईं.

इंडिया सहित वर्ल्ड  की कई सिटीज में मिड नाइट से ही प्रभु यीशु के जन्म के बाद चर्च में प्रार्थना करने के बाद लोगों ने क्रिसमस की मस्ती स्टार्ट कर दी है. इस मौक पर लोगों स्पेरशियली बच्चों में क्रिसमस को लेकर बहुत एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. क्रिसमस के मौके पर वर्ल्ड के तमाम चर्च डेकोरेट किए गए हैं. क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों ने इस मौके पर बड़ी तादात में प्रभु यीशु को याद किया और केक खिलाकर एकदूसरे को क्रिसमस की विशेज दीं.  चर्चेज को रौशनी और झालरों से डेकोरेट किया गया है. कई जगह पर यीशु की बर्थ की स्टोरी बताने वाली झांकियां भी सजाई गई हैं. ईसा के बर्थ प्लेस येरूशलम में भी इस मौके पर स्पेटल प्रेयर्स की गयीं और वहां हर साल की तरह इस साल पर स्पेशल क्रिसमस परेड भी निकलेगी.

क्रिसमस के मौके पर वर्ल्ड की कई बड़ी सिटीज कलरफुल लाइट्स में नहाई नजर आईं. इंडिया में भी लोगों ने चर्च जाकर यीशू के बर्थडे पर चर्च में प्रेयर्स कीं और क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दिन वर्ल्ड वाइड लोगों ने दुनिया में पीस और प्रॉसपेरिटी के लिए प्रेयर करते हुए विशेज मांगीं. इस दौरान कई चर्च में लोग सैंटा क्लॉज बनकर बच्चों को चॉकलेट, स्वीट्स और गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूट करते नजर आए. वेडनेस डे नाइट घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजाए, प्रभू यीशु का जन्म होने पर चर्चेज में स्पेशल प्रेयर्स स्टार्ट हो गई. हर तरफ से इस खूबसूरत नाइट को वेलकम और थैंक्स कहने वाले सांग्स और कोरल्स गुनगुनाने लगा.
इंडिया में भी इस ओकेजन पर प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी सहित तमाम लीडर्स ने लोगों को बेस्ट विशेज और कांग्रेच्युलेशंस दीं. पीएम ने अपनी आदत के मुताबिक क्रिसमस विशेज के लिए ट्वीट किया.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth