-शहर में लेडिज के लिए चलाई गई पिंक कलर की स्पेशल ऑटो बन गई जनरल ऑटो की तरह

-जेंट्स को बैठाकर चला रहे हैं ऑटो चालक, आरटीओ बेखबर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में वर्किंग लेडिज, ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पिछले दिनों पिंक कलर की लेडिज स्पेशल ऑटो के संचालन की शुरुआत की गई थी। दावा था कि इन ऑटो में जर्नी सिर्फ लेडीज सफर करेंगी और सेफ रहेंगी। लेकिन ये दावा सिर्फ दावा ही रह गए। समय बीतने के साथ पिंक ऑटो सामान्य ऑटो की तरह बनकर रह गई हैं। इसमें बेधड़क जेंट्स सफर कर रहे हैं।

परमिट की शर्त नहीं कर रहे पूरी

आरटीओ ने शहर में लेडिज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 पिंक ऑटोज को सड़क पर उतारने की प्लानिंग की है। शुरुआत में इसका ट्रायल करने के लिए दो पिंक ऑटोज को सिटी में चलने की परमिट दी गयी। परमिट की पहली शर्त ही यही थी कि इस स्पेशल ऑटो में सिर्फ लेडिज ही जर्नी करेंगी। इसके लिए बकायदा ऑटो चालक का फुल वेरिफिकेशन भी कराया गया था। कुछ दिन तो ऑटोज में लेडिज ही बैठाई गई लेकिन अब ये ऑटोज नार्मल ऑटो की तरह हो चुकी हैं और इसमे जेंटस को बगैर किसी डर के बैठाकर ऑटो चालक चल रहे हैं। हालांकि जब इस बारे में आरटीओ रामफेर द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले से ही खुद को अंजान बताया और बोले कि हो सकता है कि सवारी न मिलने के कारण ऑटो चालक ऐसा कर रहे हो लेकिन अगर ये हो रहा है तो गलत है और इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट से इसकी जांच कराई जाएगी।

क्या है पिंक ऑटो के लिए नियम

- लेडिज स्पेशल ऑटो में सिर्फ लेडिज ही जर्नी करेंगी

- सिंगल लेडिज के होने के बावजूद ऑटो में कोई दूसरा जेंट्स नहीं बैठाना होगा

- अगर महिला अपने पति या किसी अन्य जानने वाले जेंट्स के साथ है तो वह साथ बैठ सकते हैं

- तीन महिलाओं के पीछे बैठने पर आगे की सीट पर किसी जेंटस को नहीं बैठाना होगा

Posted By: Inextlive