केंद्र सरकार बड़ी मुसीबत में फसती दिखती रही है क्योंकि कोलगेट स्केम मामले में सीबीआइ ने प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर से पूछताछ की है.


क्या पूछा सीबीआइ नेकोलगेट मामले में सीबीआइ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार टीकेए नायर से कोलब्लॉक आवंटन में अनियमितता को लेकर पूछताछ की है. साथ ही उनसे कोयला मंत्रालय की जांच समिति द्वारा हिंडाल्को को तालाबिर में ब्लॉक आवंटित करने से मना किए जाने के बावजूद कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने के बारे में भी पूछा गया.पीएम सवालों के घेरे में
गौरतलब है कि जांच एजेंसी को अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में जांच रिपोर्ट पेश करनी है. सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि कोलब्लॉक घोटाले से संबंधित विस्तृत प्रश्नावली तैयार कर नायर के पास भेजी गई थी. जिसका उन्होंने जवाब दिया है. इन प्रश्नों में मनमोहन सिंह के वर्ष 2006 से 2009 तक कोयला मंत्री रहने के दौरान कोलब्लॉक आवंटन संबंधी नीतियों से जुड़े प्रश्न शामिल थे. अब नायर द्वारा दिए गए प्रश्नों के जवाब सें सीबीआइ सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएगी. इससे पहले सीबीआइ प्रधानमंत्री कार्यालय के दो पूर्व अधिकारियों वी. महाजन और ए. गुप्ता से भी पूछताछ कर चुकी है. ये दोनों अधिकारी 2006 से 2009 के बीच पीएमओ में कार्यरत थे.Hindi news from Business news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma