कोयला घाटाले सीबीआई ने पूर्व झारखंड मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा समेत 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को निश्चित किया है.


कोयला घोटाले में फंसे मधु कोड़ाझारखंड के पूर्व चीफ मिनिस्टर मधु कोड़ा कोयला घाटाले में फसते नजर आ रहे है. सीबीआई ने मधु कोड़ा, झारखंड राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक बसु और छह अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इन लोगों में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, लोकसेवक बसंत कुमार भटा्चार्य और बिपिन बिहारी सिंह का नाम भी शामिल है. इस मामले में यह बात महत्वपूर्ण है कि इस चार्जशीट को विशेष जज भरत पाराशर की अदालत में दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही कोर्ट से चार्जशीट से जुड़े जरूरी सुबूतों को अगले कुछ दिनों में दर्ज करने की बात कही गई है. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर 22 दिसंबर को सुनवाई करना तय किया है. जानें कौन-कौन हैं चार्जशीट में
सीबीआई द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में विनि आयरन और स्टील उद्दोग लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव तुलस्यान और विजय जोशी भी शामिल हैं. इसके अलावा संजीव तुलस्यान, प्रशांत तुलस्यान, निशा तुलस्यान, विमल कुमार तुलस्यान, प्रशांत तुलस्यान और हेमंत अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. उल्लेखनीय है कि विनि आयरन और स्टील उद्दोग लिमिटेड को दोषी पक्ष बनाया गया है. इन लोगों पर आईपीसी की 120-B यानी आपराधिक साजिश और 420 यानी धोखाधड़ी की धाराओं पर केस दर्ज किया गया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra