कोलंबिया ने कल उरुग्वे को मात देते हुए फीफा व‌र्ल्ड के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के असली हीरो रहे जेम्स रोड्रिगुइज जिन्होंने दो गोल दागे.


गोल पर फोकस नहींकोलंबिया ने शानदार खेल की मदद से उरुग्वे को फीफा व‌र्ल्ड कप जीतने की रेस से बाहर कर दिया है. उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिगुइज ने शानदार प्रदर्शन किया. रोड्रिगुइज ने दो गोल दागे और दोनों हाफ में एक-एक गोल लगाए. मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी. कई मौकों पर उरुग्वे के खिलाड़ियों ने बिना गोल को फोकस करे शॉट लगाए, इस कारण वो गोल नहीं लगा सके. मैच का पहला गोल कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगुइज ने लगाया. ये गोल 28वें मिनट में डी के बहुत ही करीब से तेज शॉट पर लगाया गया था. इस गोल की मदद से कोलंबिया ने उरुग्वे के खिलाफ पहले हाफ में ही 1-0 की इम्पॉर्टेंट बढ़त ले ली.सुआरेज की कमी खली
वहीं उरुग्वे की बात करें तो उनके स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज का फीफा व‌र्ल्ड कप से बाहर होना उरुग्वे को काफी भारी पड़ा है. पहले हाफ में एक भी गोल ना कर पाने वाली उरुग्वे की टीम के खिलाड़ी दूसरे हाफ में भी स्ट्रगल करते नजर आए. पूरे मैच के दौरान उरुग्वे का अटैक बहुत ही कमजोर दिखाई दिखाई पड़ा. टीम में साफ स्ट्राइकर सुआरेज की कमी खलती दिख रही थी. इसी का फायदा उठाते हुए कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगुइज ने साथी खिलाड़ी के जबरदस्त पास पर मैच के 50वें मिनट में गोल दाग दिया. गोल के दौरान जेम्स की तेजी देखने लायक थी. ये गोल मैच का अंतिम और निर्णायक गोल साबित हुआ और इसी के साथ कोलंबिया ने 2-0 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्वार्टर फाइनल में अब कोलंबिया की भिड़ंत मेजबान ब्राजील से चार जुलाई को होगी.

Posted By: Subhesh Sharma