लंबे टाइम बाद अपोजीशन किसी मामले पर इस कदर एकजुट होता दिखाई दिया है. रिलीजियस कंवर्जन मामले पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के स्टेटमेंट की डिमांड के चलते आज भी पार्लियामेंट का काम ठप्प रहा.


फोर्सफुली रिलीजियस कंवर्जन के इश्यू पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के स्टेटमेंट की डिमांड को लेकर सारी अपोजीशन पार्टीज ने सेकेंड डे ट्यूजडे को भी पार्लियामेंट में हंगामा जारी रखा इंट्रस्टिंगली इस मामले में अपोजीशन को कांग्रेस पार्टी लीड कर रही है. इस इश्यू पर जहां राज्यसभा बार बार एडजर्न होती रही वहीं कांग्रेस ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद वहां भी हंगामा स्आर्ट हो गया. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के एमपीज ने भी सारदा चिट फंड मामले में वेस्ट बंगाल के ट्रांसर्पोट मिनिस्टर मदन मित्रा के अरैस्ट के मामले पर आज लोकसभा में सेंट्रल गवरमेंट पर सीबीआई के मिसयूज का एलिगेशन लगाया और एडजर्नमेंट का नोटिस रिजेक्ट होने पर वे हाउस से वॉक आऊट कर गए.  
बेशक बीजेपी एमपीज और गवरमेंट ने पार्लियामेंट में रिलीजियस कंवर्जन इश्यू पर डिस्कशन का ऑफर रखा पर कांग्रेस सहित जेडीयू, सपा, तृणमूल और लेफ्ट पार्टीज के लोगों ने कहा कि ये बेहद सेंसटिव इश्यू है और कंट्री के कांसटीट्यूशन से जुड़ा है इसलिए इस पर प्राइम मिनिस्टर का स्टेटमेंट जरूरी है. जेडीयू लीडर शरद यादव ने कहा कि कंट्री में बेचैनी का माहौल है और गवरमेंट की रिस्पांसिबिलटी है कि वो इस बात पर स्ट्रांग स्टेप ले कि कांसटीट्यूशन से खिलवाड़ ना किया जाए.


इस बीच मिनिस्टर ऑफ स्टेट ऑफ पार्लियामेंट अफेयर्स मुख्तार अब्बास नकवी ने तब अपोजीशन पर डिस्क्शन से भागने का एलिगेशन लगाया जब पीएम के स्टेटमेंट की डिमांड करते हुए अपोजीशन पार्टीज स्पीकर के वेल के सामने आ गए. उनका कहना है कि जब डिस्कशन के लिए सरकार रेडी है तो अपोजीशन क्यों बचने की कोशिश कर रहा है.  उन्होंने कहा कि डेली हाउस के काम को डिस्टर्ब करना अच्छा नहीं है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth