यूपी से सबसे ज्यादा लोगों ने किया है उत्तराखंड आने के लिए आवेदन

उत्तराखंड से जाना चाहते हैं 22 हजार, आने वाले लिए 25 हजार लाइन में

अपने वाहन वालों की जल्दी हो रही व्यवस्था

पब्लिक ट्रांसपोर्ट वालों को करना पड़ रहा इंतजार

देहरादून

अब जबकि लोगों को अपने-अपने घरों को जाने की छूट दे दी गई है तो देहरादून से बिहार जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। बिहार के बाद यूपी और दिल्ली जाने वालों की संख्या है। यह संख्या पास बनाने के लिए किये गये रजिस्ट्रेशन की संख्या पर आधारित है। उत्तराखंड आने के लिए यूपी से सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा से आवेदन किये गये हैं। आवेदन करने वालों में ज्यादातर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भरोसे हैं। ऐसे में प्रशासन पर लोगों को लाने व छोड़ने के लिए गाडि़यों की व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी बन गई। यही वजह है कि प्रशासन के अधिकारी संख्या के आधार पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुक करा रहे हैं।

--

22 हजार जाएंगे, 25 हजार आएंगे

दून से जाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 22 हजार 108 है तो विभिन्न शहरों से आने के लिए 25 हजार 620 लोगों ने आवेदन किया है। जाने वालों में सबसे अधिक बिहार के 12 हजार 112 लोग हैं। इनके बाद यूपी के 5 हजार 301 और दिल्ली के 777 लोगों ने आवेदन किया है। दून आने के लिए सबसे ज्यादा 7075 यूपी से आवेदन पहुंचे हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली के 4789 और फिर हरियाणा के 2672 लोगों ने आवेदन किया है।

--

अब तक के आवेदनों की स्थिति

दून से जाने वालों के आवेदन

आंध्र प्रदेश- 40

अरुणाचल प्रदेश- 165

असम- 22

बिहार- 12112

चंडीगढ़- 103

छत्तीसगढ़- 190

दिल्ली- 777

गोआ- 5

गुजरात- 85

हरियाणा- 518

हिमाचल प्रदेश- 166

जम्मू एंड कश्मीर- 630

झारखंड- 275

कर्नाटक- 33

केरल- 47

लद्दाख- 14

मध्य प्रदेश- 247

महाराष्ट्र- 122

मणिपुर- 404

मेघालय- 3

मिजोरम- 1

नागालैंड- 10

ओड़सिा- 31

पंजाब- 209

राजस्थान- 170

सिक्किम- 86

तमिलनाडु- 65

तेलंगाना-19

त्रिपुरा- 15

उत्तर प्रदेश- 5301

वेस्ट बंगाल- 223

--------

टोटल- 22108

--------------

देहरादून आने वालों के आवेदन

आंध्र प्रदेश- 120

अरुणाचल प्रदेश- 47

असम- 56

बिहार- 1934

चंडीगढ़- 458

छत्तीसगढ़- 67

दिल्ली- 4789

गोआ- 250

गुजरात- 947

हरियाणा- 2672

हिमाचल प्रदेश- 445

जम्मू एंड कश्मीर- 191

झारखंड- 49

कर्नाटका- 751

केरला- 74

लद्दाख- 27

मध्य प्रदेश- 491

महाराष्ट्र- 1940

मणिपुर- 41

मेघालय- 7

मिजोरम- 3

नागालैंड- 9

ओडि़सा- 48

पंजाब- 1594

राजस्थान- 752

सिक्किम- 11

तमिलनाडु- 155

तेलंगाना-352

त्रिपुरा- 7

उत्तर प्रदेश- 7075

वेस्ट बंगाल- 177

-------------

टोटल- 25620

---------------

दून से जाने वालों और यहां आने वालों के आवेदन लगातार आ रहे हैं। निजी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने वाले लोगों को परमिशन देकर तुरंत भेजा जा रहा है। जिनके लिए प्रशासन को व्यवस्था करनी है, उसमें समय लग रहा है।

रामजी शरण, एडीएम, प्रशासन

Posted By: Inextlive