इसरो ने भारत की मंगलयान को अलर्टमोड पर डाल दिया गया है. इसरो ने यह सूचना माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर के द्वारा देश की जनता के साथ साझा की.


ट्विटर पर मिली सूचनाभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने ट्विटर पर मंगलयान से जुड़ी एक जरुरी सूचना शेयर की. इसरो ने अपने ट्वीट में बताया है कि मंगलयान से जुड़े सभी सेंसरों एवं उपकरणों को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि मंगलयान मंगल गृह कर कक्षा में प्रवेश कर सके.नही मिलेगी सोलर एनर्जी
सोलर एनर्जी से चलने वाले इस अंतरिक्ष यान को दरअसल मंगल गृह की कक्षा में पहुंचने पर सोलर एनर्जी नही मिलेगी. गौरतलब है कि जिस दिशा से मंगलयान गृह की कक्षा में प्रवेश करेगा वहां पर छाव रहेगी. इससे यान के सकुशल मंगल पर पहुंचने में दिक्कत पैदा हो सकती है. इसको देखते हुए इसरो ने यान के इंजन को चालू करने की कोशिश की जा रही है. इसरो के वेज्ञानिकों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि इस यान का इंजन चालू हो जाए क्योंकि अभी यह स्लीप मोड में है. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिक 22 सितंबर को कोशिश करेंगे क्योंकि 22 सितंबर को यान की लास्ट फेज की तैयारी शुरू हो जाएगी. मंगल पर पहुंचे तो होगी बड़ी जीत


इसरो के इस मिशन से अगर इंडिया मंगल पर पहुंच जाता है तो यह इंडिया के लिए एक बड़ी जीत हो जाएगी. गौरतलब है कि इससे वह इंटरनेशनल स्तर पर काफी अहम हो जाएगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra