महाराष्‍ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी को एक चुनावी रैली के दौरान संघ को महात्‍मा गांधी का हत्‍यारा कहने वाले विवादित बयान पर 7 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है.


संघ परिवार को कहा था हत्याराकांग्रेस पार्टी के वाइस प्रेसीडेंट को महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने आने वाली 7 अक्टूबर को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ठाणे रैली में संघ पर महात्मा गांधी की हत्या करने का संगीन आरोप लगाया था. इस रैली में राहुल ने कहा था कि ‘संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी और आज ये लोग (भाजपा) उनकी (गांधी की) बात करते हैं. सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने आरएसएस के बारे में स्पष्ट लिखा है और वो कहते हैं कि सरदार पटेल उनके नेता थे’. शुरू हुई लीगल फाइट
राहुल गांधी की इस रैली के बारे में संघ के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इस पर संघ ने रोष जताते हुए संघ ने कानूनी लड़ाई लड़ने के बारे में भी बात की थी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में गजब की सफलता के बाद संघ परिवार आरएसएस की भिवंडी शाखा के सेक्रेटरी राजेश कुंटे ने लोकल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ केस दाखिल किया है. इस मामले में जज एसवी स्वामी ने राहुल गांधी इंडियन पेनल कोर्ट के सेक्शन 500 (डिफेमेशन) के तहत समन जारी किया है. नेशनल हैराल्ड मामला भी अड़ा


लोकसभा चुनावों में हारने के बाद राहुल और सोनिया गांधी के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. इससे पहले गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट से नोटिस जारी हो चुका है. लेकिन सोनिया गांधी इन मामलों को राजनीति से प्रेरित बता रही हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra