भारत के गोल्डन ब्वॉय अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल के व्यक्तिगत स्पर्धा में अव्वल रहते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से स्वर्णिम विदाई ली. एक दिन पहले ट्वीट कर इसे अपना आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स करार देने वाले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा का इन खेलों में यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण है.


ली सुनहरी विदाई


एक दिन पहले ट्वीट कर इसे अपना आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स करार देने वाले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा का इन खेलों में यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण है. 31 वर्षीय भारतीय स्टार ने इन खेलों के दूसरे दिन आखिरी समय तक अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और 205.3 के रिकॉर्ड अंक के साथ स्पर्धा जीती. इसी स्पर्धा में उन्हें भारत के ही रवि कुमार से अच्छी टक्कर मिली, लेकिन शुरुआती 12 शॉट तक सबसे आगे रहे रवि स्पर्धा आगे बढ़ने के साथ-साथ पिछड़ने लगे और एक समय तीसरे स्थान पर चल रहे अनुभवी बिंद्रा लगातार दस से ज्यादा अंक लेते हुए 13वें शॉट के बाद शीर्ष पर पहुंच गए और आखिर तक उन्होंने अपनी बढ़त कायम रखी. वहीं एक समय पदक के दावेदार दिख रहे रवि अंत में चौथे स्थान पर रहे. स्पर्धा का रजत पदक बांग्लादेश के अब्दुल्ला बाकी ने जीता, जबकि इंग्लैंड के डेनियल रीवर्स के हिस्से कांस्य गया.16 साल की मलाइका को सिल्वर

इससे पहले 16 वर्षीय मलाइका गोयल ने भारत को निशानेबाजी प्रतियोगिता का पहला पदक दिलाया. उन्होंने 197.1 अंक लेकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता. लेकिन स्टार निशानेबाज हिना सिद्धू अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हिना अंतिम आठ निशानेबाजों में निराशाजनक रूप से सातवें स्थान पर रहीं.

Posted By: Shweta Mishra