ग्रेटर नोयडा में आम आदमी पार्टी के सदस्‍य और आरटीआई कार्यकर्ता के सदस्‍य का झूठ पकड़ा गया. दरअसल चार महीने पहले इस आप पार्टी मेंबर की हत्‍या का केस दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने इस शख्‍स को नेपाल से जिंदा पकड़ा है.


प्रेमिका संग नेपाल में पकड़ा गयापुलिस ने इस आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता को उसकी प्रेमिका के साथ नेपाल में पकड़ा गया है. तकरीबन चार महीने पहले इस व्यक्ति की हत्या का केस सात लोगों पर दर्ज कराया गया था. गौरतलब है कि ग्रेटरनोयडा में एक जली हुई लाश मिली जिसे आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा की लाश माना गया. उल्लेखनीय है कि आप पार्टी ने इस मुद्दे पर आंदोलन कर दिया था. बीमा की रकम के लिए गढ़ा नाटकचंद्रमोहन शर्मा से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो यह पता चला कि उसने यह पूरा ड्रामा अपनी बीमा की रकम हासिल करने के लिए गढ़ा. ग्रेटरनोयडा में जली हुई कार के मिलने के बाद यह शख्स अपनी गर्लफ्रैंड के साथ नेपाल भाग गया. हालांकि इस प्रेमिका को भी अरेस्ट कर लिया गया है. तो गाड़ी में मिली लाश किसकी थी?
आप कार्यकर्ता के फ्रॉड के मिलने के साथ ही पुलिस के लिए एक और गुत्थी तैयार हो गई है. अब पुलिस इस बात को जानने में लगी है आखिर चार महीने पहले जली हुई गाड़ी में मिली लाश किसकी थी. इसके साथ पुलिस नई जांच में लग गई है. गौरतलब है कि पुलिस इस आप कार्यकर्ता से जांच जारी रखेगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra