क्रिसमस की सेलिब्रेशन में अभी कुछ दिनों का समय है. लेकिन 25 दिसंबर को होने वाले December global festivities को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने अपनी नयी डूडल सीरीज तैयार कर ली है। गूगल ने इस बार अपना डूडल 3 एनिमेटिड इमेज को लेकर बनाया है जिसमें पेंगुइन और तोते पर सबसे अधिक फोकस किया गया है।


गूगल का नया डूडलपहली इमेज में पेंगुइन और तोता दोनों फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। पेंगुइन के साथ एक और पेंगुइन है और पेंगुइन के पीछे 4 कैंडिल जल रही हैं। यह इमेज यही दर्शाती हैं कि दोनों मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें जब इमेज पर क्लिक किया जाता है तो दूसरी इमेज खुल जाती है, जिसमें पेंगुइन सूटकेस पैक कर रहा है और उसे बंद ही करने वाला है. इसके अलावा दूसरा पेंगुइन कुछ पढ़ रहा है। इमेज में दूसरे पेंगुइन के पास भी एक बैग रखा है। इसके अलावा इमेज में सर्दियों को दिखाया गया है, इसलिए पेंगुइन ने कैप लगा रखा है। इसके बाद जब अगली इमेज पर क्लिक करते हैं तो इसमें कई गिफ्ट बॉक्स दिखाई देते हैं।डूडल की खास बात
इसके अलावा डूडल में एक फोटो फ्रेम है, जिसमें दो पेंगुइन और दो तोते हैं। फ्रेम में 4 गिफ्ट नजर आयेंगे और उनमें से एक पर 18, एक पर 25, एक पर 31 और एक पर 1 लिखा है। उनमें भी 18 वाला गिफ्ट बॉक्स खुला हुआ है। गूगल के अनुसार इस त्योहार में भाई-बहन मिलकर एक दूसरे के साथ टाइम बिताने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

Posted By: Mukul Kumar