सर्दी की दस्तक के साथ ही ठंड और कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेजी से बदल रहे मौसम से उत्‍तर भारत में सर्द और ठ‍िठुरन का एहसास होने लगा है. ज‍िससे यूपी दि‍ल्‍ली उत्‍तराखंड ब‍िहार में पूरे द‍िन धुंध छाने लगी है. सुबह और शाम के समय जबरदस्‍त कोहरा ग‍िर रहा है. हवाओं के चलने से गलन का एहसास भी होने लगा है. कोहरे के कारण कई प्लाईट्स ट्रेनों के लेट होने का क्रम भी शुरू हो गया है.


दिन में जली वाहनों की लाइट ठंड व कोहरे के चलते रोजाना की तरह दिनचर्या अब नहीं दिख रही है. घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज भी सुबह से ही कोहरे की चादर फैली रही. दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए तो हवा के साथ गलन भी और बढ़ रही है. धुंध की वजह से रेल व सड़क यातायात पर भी असर दिखाई दे रहा है. लोगों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. सड़को पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं. जगह-जगह वाहनों की कतार लगने से जाम की भी स्थिति बनने लगी है. दोपहर तक कार्यालयों में सन्नाटा पसरने लगा है. लोगों के लिबास में फुल स्वेटर, कोट, दस्ताने, टोपियां व मफलर दिखाई पड़ रहे है. शाम को भी सड़को पर लोगों की संख्या कम हो रही है.नमी के कारण बढ़ेगी सर्दी
कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम होने लगी है. रात में चलने वाली ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन अपने निर्धारित समय से देर पहुंच रही हैं. वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिको की मानें तो सबसे अधिक कोहरा दिसंबर-जनवरी के दौरान ही पड़ता है. लखनऊ में आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक उत्तर भारत में फैला हुआ कोहरा लखनऊ और आसपास के इलाकों की ओर अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे अब आगे भी कोहरा के बने रहने की संभावना हो रही है. हालांकि उन्होंने पानी बरसने के आसार से इंकार किया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh