Diwali Rangoli Designs Simple beautiful Images & video new Unique and Easy to make Rangoli Photos: दिवाली के त्‍योहार पर यूं तो हर कोई अपने घर को सबसे खूबसूरत बनाना चाहता है। ऐस में अगर आप दीपावली स्‍पेशल रंगोली अपने दरवाजे पर सजाएं तो घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। तो इस त्‍योहार पर जरूर ट्राई करें आसान और खूबसूरत रंगोली और पाएं सबकी तारीफ।

Diwali Rangoli Designs 2022 Images & video - Simple, beautiful, Latest, Unique and Easy to make Rangoli Photos: दिवाली को लेकर तमाम लोग यह मानते हैं, कि जिस घर का मुख्‍य द्वार ज्‍यादा सजा संवरा और खूबसूरत होगा, उस घर में माता लक्ष्मी जरूर पधारती हैं। वैसे भी आपने घर को साफ और सुंदर बनाने में शायद ही कोई कसर छोड़ी हो, लेकिन फिर भी इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि दरवाजे पर शानदार रंगोली सजाने से उसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी दिवाली पर रंगोली सजाना चाहती हैं, लेकिन टाइम और झंझट को बचाने के लिए रंगोली नहीं बना पा रही हैं। तो आपको बता दें कि कुछ ऐसी रंगोली डिजाइनें हम यहां लेकर आए हैं, जिन्‍हें बनाना आसान भी है और इसमें टाइम भी कम लगता है। तो फिर यहां से चुनें अपनी पसंद की फूलों वाली, चावल वाली या रंगों वाली आसान और लेटेस्‍ट दिवाली स्‍पेशल रंगोली डिजाइन, जिससे आपका घर दिखे सबसे अनोखा और खूबसूरत...

1. गेंदे के फूल और आम के पत्‍ते वाली कमाल की रंगोली- Flower Rangoli Designs For Diwali: रंगोली बनाने के मामले में सबसे आसान और खूबसूरत रंगोली फूलों से बनाई जा सकती है। ऐसी रंगोली बनाने में आपको बस कुछ फूल, पखुंड़ी और पत्‍तों की जरूरत होगी। सबसे खास बात फ्लॉवर रंगोली किसी भी अन्‍य रंगोली डिजाइन की तुलना में सबसे कम वक्‍त में आसानी से बन जाती है। तो इस वीडियो में देखें फूलों वाली रंगोली की 5 शानदार डिजाइनें और फटाफट बनाएं अपनी पसंद की रंगोली...

Diwali 2022 : दिवाली पर करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न घर में आएगा धन

3. Diwali flower decoration - 6 दिवाली रंगोली डिजाइनें जो बनीं हैं फूलों से: दिवाली पर गोल रंगोली के अलावा आप वॉल साइड रंगोली भी बना सकते हैं। इनका फायदा यह होता है कि वॉल साइड रंगोली कई दिन तक वैसी खूबसूरत दिखती है, जैसी पहले दिन होती है, तो ट्राई करें फ्लॉवर बेस्‍ड दिवाली स्‍पेशल रंगोली की यह 6 डिजाइनों में अपनी पसंद की कोई भी एक।

4: Easy Rangoli Designs For Diwali-Diwali kolam- रंगीन बुरादे वाली शानदार रंगोली: रंगोली की बात जब भी आती है तो रंगीन बुरादे वाली रंगोली ही पारम्‍परिक तौर पर सबसे पॉपुलर है। रंगों वाली रंगोली बनाने के लिए आपको कलर्ड बुरादे की जरूरत होगी, लेकिन बनाने के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी...

Happy Diwali Wishes Images Status: इस दिवाली सभी अपनों को भेजें खूबसूरत शुभकामनाएं इन मैसेज और फोटोज के साथ

5: Simple & Beautiful Rice Rangoli Design for Diwali 2022- चावल से बनाएं खूबसूरत रंगोली: रंगीन चावलों से भी शानदार रंगोली बनाई जा सकती है और यह बुरादे वाली ज्‍यादा आसान भी होती है। इसके लिए आपको रंगे हुए चावलों के अलावा और क्‍या चाहिए, देखें इस वीडियो में...

6: Colorful Chawal Rangoli Design - चावल वाली रंगोली से निखारें अपना घर- रंगोली बनाने के तमाम तरीके मौजूद हैं और हर तरीके की अपनी अलग ही खूबसूरती भी है। अपनी पसंद के अनुसार आप भी ये रंगोली डिजाइन घर पर बना सकते हैं...

View this post on Instagram A post shared by NOMAD SWAP (@imnomadswap)

Posted By: Chandramohan Mishra