-ताकि कौशल विकास मिशन, आईटीआई और पॉलीटेक्निक में पढ़ाई कर रहे युवाओं को मिल सके रोजगार

-डीएम ने किया कौशल विकास मिशन के तहत संचालित केंद्रों का इंस्पेक्शन

VARANASI

सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत उन्हें ट्रेनिंग दे रही है। इन सभी युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार मिल सके, इसके लिए डीएम बड़ी कंपनियों को पत्र लिखेंगे। डीएम ने कहा कि कंपनियों के प्रतिनिधियों को शहर बुलाएंगे और एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन कर इन युवाओं को जॉब दिलाएंगे। मगर इसके लिए जरूरी है कि कौशल विकास मिशन के तहत इन युवाओं को सही ट्रेनिंग दी जाए। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम ने मिशन के तहत संचालित हो रहे ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

मिलीं खामियां

डीएम विजय किरन आनंद ने पीडी डीआरडीए का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अशोक विहार कॉलोनी स्थित साई डिफेंस एकेडमी, कोनिया व बड़ागांव में संचालित केंद्र का इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण के दौरान अटेंडेंस को लेकर कुछ खामियां मिलीं, जिसे डीएम ने तुरंत सुधारने का आदेश दिया। उन्होंने टीचर्स को बायोमेट्रिक और मैन्यूल दोनों तरह से अटेंडेंस लगाने का निर्देश दिया। बच्चों को ड्रेस और पुस्तक वितरण के मामले में डीएम ने कहा कि जहां बंट गई है, वह अच्छा है। मगर जहां बाकी है, वहां तुरंत वितरण किया जाए। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के संचालन में किसी तरह की आंकड़ेबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शत-प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिल सके।

Posted By: Inextlive