दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को तीनों लाइन रेड वायलेट और ग्रीन को भी फिर से शुरू कर दिया है। बुधवार को ब्लू लाइन और पिंक लाइन चालू की गई थी। मेट्रो सेवाएं चालू होने से देश की राजधानी में लोगों को सफर करने में काफी राहत महसूस हुई।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवाएं तेजी से चालू हो गई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे लंबी लाइन ब्लू लाइन को शुरू करने के बाद आज गुरुवार को रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन पर सेवाओं को फिर से शुरू किया है। वहीं इस संबंध में डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि 10 सितंबर से, मेट्रो सेवाएं 7:00 बजे से रेड लाइन (रिठाला - शहीद स्थल) ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर / इंद्रलोक - ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट - राजा नाहर सिंह) पर शुरू होंगी। ये सेवाएं सुबह 7:00 से 11:00 और शाम को 4:00 से 8:00 बजे तक चालू रहेंगी।

Delhi: People queue up to board metro trains at Kashmere Gate metro station.
Metro services will resume on Red Line (Rithala-Shaheed Sthal), Green Line (Kirti Nagar/Inderlok-Brig. Hoshiar Singh) & Violet Line (Kashmere Gate-Raja Nahar Singh) from 7 am today. pic.twitter.com/TVi2JCzNu4

— ANI (@ANI) September 10, 2020


मेट्रो फिर से शुरू होने से दिल्ली वासियों के चेहरे पर खुशी दिखी
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनों में सवार होने के लिए लोगों की कतार लग गई। कोरोना वायरस महामारी के बीच, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए देखा गया है। मेट्रो की सेवाएं शुरू होने से दिल्ली वासियों के चेहरे पर खुशी दिखी। वहीं इसके पहले कल डीएमआरसी ने बुधवार को ब्लू और पिंक लाइन की सेवाओं को फिर से शुरू किया और 7 सितंबर को समयापुर बादली को हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो को को शुरू किया गया। पूरे मेट्रो नेटवर्क को 12 सितंबर से पूरे दिन यात्रियों के लिए परिचालन योग्य बनाया जाएगा क्योंकि यह 22 मार्च, 2020 से कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लाॅकडाउन के चलते बंद था।

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) resumes services on red, green and violet lines; visuals from Raja Nahar Singh metro station in Ballabhgarh, Haryana. pic.twitter.com/fordWdOlA5

— ANI (@ANI) September 10, 2020

Posted By: Shweta Mishra