- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में एमडीएस पीडोडॉटिंस्ट डॉ। निहारिका शाही देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना के केसेजे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अगर बच्चों को इस महामारी के संकट में बहुत ही केयर की आवश्यकता है। बच्चें और बुजुर्गो को इस बीमारी से बचने के लिए प्रतिदिन योगा, प्राणायाम के साथ-साथ इम्यूनिटी पर ध्यान देना होगा। समान्य सर्दी जुकाम होने पर डाक्टर से टेलीमेडिसिन के जरिए जरूर परामर्श लेकर ही दवा लें। वहीं वृद्ध, अस्थमा के रोगी या मधुमेह के रोगी, फेफड़े मे संक्रमण (निमोनिया) पैदा कर देती है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। इसका अभी तक पूर्णतया इलाज उप्लब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए इसका बचाव ही इसका इलाज है। यह जानकारी फातिमा हास्पिटल के एमडीएस पीडोडॉटिंस्ट डॉ। निहारिका शाही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी देंगे। इसके लिए आप रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे सुन सकते हैं।

पांच फुट बनाए दूरी

डॉ। निहारिका बताती हैं कि जितनी अच्छी तरह हम इनका पालन करेंगे उतना ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं। सोशल डिसटेंसिंग यानी जब भी बाहर निकले 5 फुट या डेढ़ मीटर की दूरी बना के रखें। हाथ को बार बार साबुन से या सैनेटाइजर से साफ करे। अपनी उंगलियों से बार बार चेहरे को ना छुएं। घर के बाहर हमेशा नाक और मुंह को मास्क से ढके। भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें। यदि सर्दी जुकाम 5 दिन के बाद भी रहे,या सांस लेने मे तकलीफ हो तो डॉक्टर से सलाह लें। कोरोना से डरे नहीं। सही जानकारी से ही आप इससे बच सकते हैं।

Posted By: Inextlive