अगले दो-तीन सालों में ई-कॉमर्स सेक्टर में 50000 नौकरियां पैदा हो सकती हैं.


एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की हायरिंग बढ़ने से मिलेंगी नौकरियांऑनलाइन रिटेलर कंपनियों एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के बिजनेस में तेजी से बूम आया है. इन दोनो कंपनियों ने अपनी हायरिंग 30 फीसदी बढ़ा दी है. एमेजॉन अमेरिका की कंपनी है जबकि फ्लिपकार्ट बंगलुरु बेस्ड है. अभी हाल ही में फ्लिकार्ट ने फैशन रिटेलर मिंत्रा का एक्विजिशन भी किया है. पिछले कुछ सालों में इस सेक्टर में हायरिंग की रफ्तार धीमी रही है लेकिन 2014 में यह 33 फीसदी तक बढ़ सकती है. इसकी वजह है कि अब लगभग सभी रिटेल ब्रांड्स अपनी ऑनलाइन सर्विस भी दे रहे हैं.इंडिया में ई-कॉमर्स हर साल दो बिलियन डॉलर काफिलहाल इंडिया में ई-कॉमर्स के जरिए दो बिलियन डॉलर का कारोबार हो रहा है. बिजनेस के जानकारों का कहना है कि अगले तीन-चार सालों में यह बीस बिलियन डॉलर को पार कर सकता है.

Posted By: Shweta Mishra