सेल्‍फी फीवर आजकल लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. खतरनाक जगहों पर खड़े होने के साथ-साथ लोग खतरनाक जानवरों के साथ भी सेल्‍फी खिचानें की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एक भारतीय महिला को सेल्‍फी लव काफी भारी पड़ गया जब उसने महिला का बैग साबुत निगल लिया.


भारी पड़ गया सेल्फी लवइंडियन नेशनल पार्क में वन्य जीवन का मजा लेती एक टूरिस्ट महिला को उसके सेल्फी लव की बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल यह महिला जब अपने बच्चे के साथ गुजर रही हथिनी के साथ पिक्चर्स क्लिक कराने लगी तो हथिनी नाराज हो गई. हालांकि हथिनी ने महिला को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन हथिनी ने महिला का हैंडबैग अपने कब्जे में ले लिया. यह देखकर महिला के होश फाख्ता हो गए. और फिर गायब हुआ बैग
हथिनी ने बाकायदा महिला की कार में अपनी सूंड़ घुसेड़कर उसका हैंडबैग निकाल लिया. इसके बाद धीरे से उसने बैग को अपनी सूंड़ के रास्ते पेट में धकेल दिया. यह भी कहा जा रहा है कि यह हथिनी काफी भूखी थी. इस वजह से उसने बैग को खाने का आइटम समझ कर लपक लिया. पार्क में मौजूद वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस बैग को खाने से हथिनी के पेट में घाव होने की संभावना है क्योंकि बैग में धारदार चीजें भी हो सकती हैं. आमतौर पर महिलाओं के बैग्स में नेल कटर, फाइलर, कई तरह के कंघे और छोटे चाकू आदि रहते हैं. हथिनी के पैर में लोहे की सांकरें बंधे होने की वजह से अधिकारियों को हथिनी की पहचान करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra