दुनियाभर में जब पीएम मोदी की पॉवरफुल सेल्‍फी की बात चल रही थी तभी फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसी तस्‍वीर ट्रेंड करना शुरु हो गई जो दुनिया में पहली एल्‍फी बनकर उभर रही है. थाइलैंड में एक हाथी ने अपनी पहली सेल्‍फी खींच डाली. आइये देखें कैसी हैं पहली एल्‍फी...

दुनिया की पहली एल्फी
दुनियाभर में इस समय सेल्फी फीवर चढ़ा हुआ है. इंसानों से आगे बढ़कर अब यह फीवर जानवरों तक पर चढ़ने लगा है. दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के फॉर्मर स्टूडेंट क्रिस्टिन लेब्लैंक अपने टूर पर थाइलैंड विजिट कर रहे थे तभी एक हाथीं ने उनके गोप्रो कैमरे को उनके हाथों से छीन लिया.

Just had an article written about my #elphie (elephant selfie, clever I know) in the Daily Mail and the Mirror UK 💁🏼 UPDATE: It's now everywhere! You can't hide !

A photo posted by Christian LeBlanc (@christian_leblanc) on May 19, 2015 at 7:16am PDT


ऑटो मोड पर सेट था कैमरा
क्रिस्टिन हाथी की पिक्चर्स क्लिक कर रहे थे और कैमरे को ऑटो मोड पर सेट कर रखा था. इसके बाद जैसे ही हाथी ने कैमरा छीना तो एक के बाद एक कई पिक्चर्स क्लिक होने लगीं. इसके बाद क्रिस्टिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस सेल्फी को शेयर कर दिया. अगर इस पिक्चर की पॉपुलेरिटी की बात की जाए तो यह पिक्चर अब तक 1630 बार शेयर की जा चुकी है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra