जहां पूरी दुनिया में लादेन का नाम आतंक और खौफ जगाता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हर वक्त इस नाम के साथ जीना होता है. ओसामा बिन लादेन की बहू जैना अल सबाह बिन लादेन भी उन्हीं में से एक हैं. inextlive.com के लिए अनुराधा गुप्ता ने सऊदी जर्नलिस्ट समैरा की मदद से ई-मेल और फोन के जरिए जैना का इंटरव्यू किया.

जैना इस वक्त आप कहा रह रही हैं और आपका पेशा क्या है?
मैं अपने पति उमर बिन लादेन के साथ मिडिल ईस्ट में रह रही हूं और पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हूं.

यह जानते हुए भी कि उमर ओसामा बिन लादेन का बेटा है, ऐसी कौन सी बात थी जिसने आप दोनों को करीब लाने और फिर शादी के बंधन में बंध जाने के लिए प्रेरित किया?
मैं उमर से इजिप्ट में एक हॉर्स राइडिंग कांपटीशन के दौरान मिली थी और वहीं हमारी दोस्ती हुई. उमर बहुत ही मिलनसार और खुले विचारों का है और यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई. इन सबसे बड़ी बात यह थी कि हम दोनों को ही हॉर्स राइडिंग पसंद है जो हम दोनों को और करीब ले आई.
क्या उमर से शादी करने से पहली किसी तरह का डर आपको सता रहा था?
पहली मुलाकात के 15 दिन बाद ही मैंने और उमर ने शादी कर ली. मेरे मन में कोई डर नहीं था. हालांकि यह जरूर चाहती थी कि परिवार को छोडक़र किसी और को इस बारे में पता न चले. बाहर वालों के इस बारे में पता चलते ही जजमेंटल होने का खतरा था.

कभी आपके मन में ओसामा बिन लादेन से मिलने का ख्याल आया?
नहीं.

आपके नाम के आखिर में लादेन लगा हुआ है, कभी इसे लेकर कुछ अजीब सा महसूस हुआ?

सरनेम में लादेन होना मेरे लिए सामान्य सी बात है. कभी कुछ ऐसा महसूस नहीं हुआ. वैसे मेरा पूरा नाम जैना अल सबाह बिन लादेन है लेकिन लोग जैना बिन लादेन ही कहकर बुलाते हैं.

उमर से शादी के बाद दोस्तों के बिहेवियर में कोई बदलाव महसूस किया?
मेरे दोस्त बेहद करीब और अच्छे हैं. ऐसा कुछ कभी लगा नहीं.


आपकी कभी अपने ससुराल वालों से मुलाकात हुई है या आप वहां गई हैं?

हां, जरूर मेरी उनसे मुलाकात हुई है.


आपके पति उमर कैसे हैं और वह इस बात का सामना कैसे करते हैं कि वह ओसाम बिन लादेन के बेटे हैं?

हमारी जिंदगी अच्छी चल रही है और मैं उससे तहे दिल से प्यार करती हूं.

जैना के बारे में
जैना अल सबाह बिन लादेन ओसामा बिन लादेन के चौथे बेटे उमर बिन लादेन को ब्याही हैं. अपनी पहली बीवी को तलाक देने के बाद उमर ने जैना से शादी की थी.

Posted By: Garima Shukla