Nexercise is a free iPhone app that tracks activities ranging and rewards users with free and discounted merchandise in the hopes that users will adopt long-term exercise habits.


नई-नई एप्लीकेशन के साथ अपडेट होता आईफोन अब यूजर्स के लिए एक और कमाल की एप्लीकेशन लेकर आया है. यह नई एप्लीकेशन खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो एक्सरसाइज फ्रीक तो हैं, लेकिन उनके पास जिम तक जाने का समय नहीं है. यह नई एप्लीकेशन यूजर्स को घर पर ही एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट करेगी क्योंकि यूजर्स जितनी ज्यादा एक्सरसाइज कर पाएंगे उन्हें उतना ही बड़ा प्राइज जीतने का मौका भी मिल पाएगा.Users will be rewardedआईफोन पर मिलने वाली यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है और इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप्लीकेशन को ‘एनएक्सरसाइज’ नाम दिया गया है. यह एप्लीकेशन यूजर्स की कई एक्सरसाइज एक्टिविटी जैसे वेटलिफ्टिंग, रनिंग, फेनसिंग और पोलो को मेजर करेगी.
एप्लीकेशन के को-फाउंडर बेंनजामिन योंग के मुताबिक हम इस एप्लीकेशन के जरिए लोगों में एक लाइफस्टाइल क्रिएट करना चाहते हैं. हम इस बात पर फोकस नहीं कर रहे हैं कि यूजर कितने मील तक दौड़ा या फिर उसने कितना पौंड वजन कम किया. यूजर को उनके हेल्दी बिहेवियर पर प्वाइंट्स मिलेंगे.


यूजर्स अपने वर्कआउट्स और बाकी बिहेवियर पर मिले प्वाइंट्स को कलेक्ट कर सकेगा. यह प्वाइंट्स उसे एक्सरसाइज करने के लिए तो मोटिवेट करेंगे ही साथ में उसे कई और बेहतर आइडियाज के लिए इंस्पायर्ड करेंगे. सिर्फ इतना ही अपने फ्रेंड्स के साथ बारिश के दिनों में एक्सरसाइज करने पर यूजर को बोनस प्वाइंट्स भी मिलेंगे. इन प्वाइंट्स के बेस पर ही यूजर्स को मर्चेंडाइज और दूसरे प्राइजेस हासिल होंगे. हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में इस एप्लीकेशन पर एक एक्सपेरीमेंट भी किया गया है.

Posted By: Surabhi Yadav