--चक्रधरपुर में पुलिस और सीआरपीएफ के ऑपरेशन में विस्फोटकों का जखीरा

पीएलएफआई ने जंगल में पानी टंकी में छुपाकर दफन कर रखे थे सामान

चक्रधरपुर : जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त आपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ भारी सफलता मिली, जबकि 12 बंदूकों समेत सैकड़ों राउंड कारतूस, भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर व अन्य सामान जब्त किए गए। पुलिस ने दो व्यक्तियों अमर सिंह मुंडू उर्फ लिट्टे एवं पटेल हेम्ब्रम उर्फ जुरा को गिरफ्तार भी किया। चक्रधरपुर एसपी माइकल राज ने बताया कि अमर सिंह मुंडू और पटेल हेम्ब्रम की निशानदेही पर पानी टंकी में छुपाकर जमीन में गाड़कर रखे गए इन सामानों की बरामदगी कारू के जंगल से की गई। यह इलाका घाटी क्षेत्र है। ये सभी हथियार पीएलएफआई के शनिचर सुरीन, मंगरा लुगुन, अजय पूíतजिदन गुड़यिा व अन्य के हैं। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के बाबत एसपी ने बताया कि वे पीएलएफआई में काम करते थे। मौके पर आईपीएस पीयूष पांडेय, एसडीपीओ ए केरकेट्टा, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इन सामानों से व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई जा सकती थी।

सह मुंडू की निशानदेही पर बरामद हथियार

--दोनाली बंदूक 6

--बंदूक 2

--.315 बोर की गोलियां 200

--सफेद विस्फोटक 29 किलो

--इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 40 पीस

--नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 100

--हैण्ड ब्लोवर 1

--कैमरा फ्लैश 1

--मोबाइल 1

--ड्रिल मशीन 1

पटेल की निशानदेही पर बरामद हथियार

--डबल बैरल बंदूक 4

--.315 बोर की गोली 130

--पीला विस्फोटक 34 किलो

--सफेद विस्फोटक 19 किलो

--इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 34

--नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-1

--हैंड ब्लोवर 3

Posted By: Inextlive