-ड्राइवर सस्पेंड, कंडक्टर समेत दो संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त

-ड्राइवर और कंडक्टर को भेजा जेल, पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली : फर्रूखाबाद से रोडवेज की बस में विस्फोटक लेकर आने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें रोडवेज का एक सरकारी ड्राइवर, संविदा पर तैनात एक ड्राइवर और एक कंडक्टर के अलावा दो कुली भी शामिल हैं। मौके पर पकड़े गए संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस ने मंडे को जेल भेज दिया। वहीं परिवहन निगम के आरएम ने बस के रेग्यूलर ड्राइवर को सस्पेंड करने के साथ दोनों संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी।

ढाई क्विंटल बरामद हुई विस्फोटक

ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद होने वाली बस में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर थे। पुलिस ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बीजामऊ निवासी संविदा ड्राइवर मुनीष कुमार, बारादरी क्षेत्र निवासी सरकारी ड्राइवर सुनील कुमार व संविदा पर काम कर रहे कंडक्टर सुधीर कुमार व फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ के गांव राजेपुर निवासी कुली प्रेमपाल और पीलीभीत के कुली सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें गिरफ्तार ड्राइवर मुनीष कुमार और कंडक्टर सुधीर कुमार को जेल भेज दिया है। वहीं फरार चल रहे ड्राइवर सुनील कुमार की पुलिस तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस फर्रुखाबाद, पीलीभीत, नवाबगंज, रिठौरा आदि क्षेत्र में पटाखा और विस्फोटक सामग्री बेचने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की एक टीम फर्रुखाबाद में विस्फोटक भेजने वाले सौरभ अग्रवाल नाम के कारोबारी की तलाश में करीब पांच जगह दबिश दे चुकी है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने बताया कि विस्फोटक भेजने वाले और उसे मंगाने वाले की तलाश की जा रही है।