दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अगर 15 मिनट के लिये बंद हाके जाये तो क्‍या होगा. इसका अंदाजा आप कल हुये वाक्‍ये से लगा सकते हैं. आइये जानें कल ऐसा क्‍या हुआ..


तकनीकी गड़बड़ी बनी वजहसोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दोपहर से पहले 15 मिनट के लिये बाधित रही. इस दौरान यूजर्स को अपना फेसबुक एकाउंट लॉग इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक बयान में कहा गया है कि वेबसाइट की आधारभूत संरचना के विन्यास में कुछ बदलाव किये जाने के दौरान आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फेसबुक बाधित रहा. हालांकि फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने तत्काल गड़बड़ी का पता लगाया और उसे ठीक किया और अब हमारे सारे यूजर्स फेसबुक पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि हमें सबसे पहले 3.39 बजे गड़बड़ी का पता चला, जब उत्तरी अमेरिका से लेकर यूरोप के कर्मचारियों ने गड़बडी की पुष्टि की.   Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari