सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए ई-मेल सेवाएँ शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है कि इससे वह जी मेल और याहू मेल को टक्कर दे सकेगा.


सिलीकॉन वैली टेक्नोलाजी ब्लॉग ने नवम्बर में ही यह खुलासा किया था कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फेसबुक.कॉम ऐड्रेस के साथ पूरी ईमेल सेवा लांच करने की प्लानिंग की है. पर अगर फिलहाल आप अपना मैसेज किसी फ्रेण्ड को भेजना चाहते हैं तो आप ईमेल ऐड्रेस को टाइप कर अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं. मतलब कि अगर आप के दोस्त की ईमेल आईडी friend@gmail.com है तो आप उसे ईमेल करने के लिये फेसबुक के मैसेज बाक्स में जाकर उसकी ईमेल आईडी टाइप कर दें. बस आपका ईमेल पहुंच जाएगा आपके फ्रेण्ड के पास और उसका एड्रेस भी होगा आपका फेसबुक एड्रेस. यानि अगर आपने चुना है अमित तो यह होगा amit@facebook.com सोर्सेज के मुताबिक फेसबुक की ईमेल सेवा ‘प्रोजेक्ट टाइटन’ नाम की एक अंडरग्राउण्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे कंपनी के भीतर ‘किल जीमेल’ वाली प्रोजेक्ट के तौर पर माना जा रहा है.

Posted By: Divyanshu Bhard