नंबर वन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से पहचानी जाने वाली फेसबुक कंपनी ने एक नया टूल लॉन्‍च किया है. इसके माध्‍यम से आप अपने किसी खास दोस्‍त को 'Say Thanks' वीडियो भेज सकते हैं.

'Say Thanks'
फेसबुक ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये एक नया वीडियो टूल लॉन्च किया है. यह नया टूल आपको पर्सनलाइज्ड वीडियो बनाकर अपलोड करने में मदद करेगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने टाइमलाइन पोस्ट और फोटोज के साथ इस वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं. यह एक तरह से थैंक्यू कार्ड की तरह वर्क करेगा. हालांकि यह वीडियो टूल किसी पर्टिकुलर पर्सन को ही भेजा जा सकता है. इसलिये आप जिस फ्रेंड को यह वीडियो भेजना चाहते हैं, तो पहले उस सेलेक्ट कर लें, फिर कोई थीम डिसाइड करें. इसके बाद बाकी बचा हुआ काम फेसबुक कर देगा. आपको इसके लिये ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

एडिट भी हो सकता है वीडियो

आपको बताते चलें कि फेसबुक इस समय सबसे नंबर वन मैसजिंग एप और सोशल साइट्स बना हुआ है. इसके तहत कंपनी ने अपने यूजर्स को और अधिक स्मार्ट बनाने के लिये इस नये टूल को लॉन्च किया है. हालांकि एकबार इस वीडियो के बन जाने के बाद आप इसे एडिट भी कर सकते हैं. इसके बाद जब आपको लगे कि यह परी तरह से एडिट हो चुका है, तब आप इसे शेयर करा सकते हैं. इसके बाद यह 'Say Thanks' वीडियो आपकी और रिसीवर की टाइमलाइन पर शो करेगा. कंपनी का कहना है कि इस वीडियो को बनाने की कोई लिमिट नहीं है. यूजर्स इसे जितनी बार चाहे यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही यह फीचर्स डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन दोनों के लिये बनाया गया है. बताते चलें कि यह वीडियो English, French, German, Indonesian, Italian, Portuguese, Spanish और Turkish भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari