ट्विटर की तरह फेसबुक के होमपेज पर भी ट्रेंड शो करेगा. एफबी पर जो भी डिस्‍कस हो रहा होगा इस टॉपिक के तहत मोस्‍ट डिस्‍कस ट्रेंड के रूप में शो करेगा.


अभी अमेरिकी यूजर्स के लिएफेसबुक की एक प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा अभी शुरुआती स्टेज में है. अभी इसका इस्तेमाल कुछ अमेरिकी यूजर्स ही कर सकेंगे. यूजर्स के फीडबैक के आधार पर सुधार कर इसे व्यापक तौर पर यूजरफ्रेंडली बनाया जाएगा. ट्विटर का ट्रेंड रियलटाइम न्यूज और इवेंट ट्रैक करने में काफी हेल्पफुल रहा है. इसीलिए एफबी भी ऐसी शुरुआत कर रहा है.कर चुका है हैसटैग इंट्रोड्यूजएफबी इस साल ट्विटर की तरह कई नए फीचर जैसे हैसटैग और एंबेड पोस्ट पहले ही इंट्रोड्यूस कर चुका है. एफबी ने मोबाइल वर्जन के लिए होम पेज में बदलाव किए थे लेकिन यूजर्स में वह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सका था.

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh