उत्‍तर प्रदेश में जहां प्रतिदिन नई-नई घटनायें होती हैं तो वहीं पंचायतों का फरमान भी तुगलकी होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला शामली के कांधला थानाक्षेत्र का है. यहां पर एक पिता अपनी भांजी को लेकर भाग गया तो पंचायत ने भांजी के घरवालों को पिता की बेटी के साथ वन नाइट स्‍टैंड का आदेश दे डाला.

फुफेरी बहन की बेटी लेकर भागा
पांच बच्चों के पिता को अपनी ही फुफेरी बहन की नाबालिग बेटी से इश्क हो गया. प्यार में पागल मामा अपनी ही भांजी को ले भागा. परिवार और समाज का दबाव पड़ा तो वापस लौटा. मामले पर पंचायत बैठी और पंचों ने तुगलकी फरमान सुना डाला. पंचायत का फैसला था कि मामा अपने परिवार की एक लड़की भांजी के परिवार वालों को एक रात के लिए सौंप दे. पंचायत के इस फैसले से मामा के परिवार वाले सकते में हैं. एक व्यक्ति की सजा किसी बेकसूर को क्यों? फिलहाल मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

पीडि़त पक्ष ने बुलाई पंचायत

उत्तर प्रदेश के कांधला थानाक्षेत्र निवासी पांच बच्चों के पिता का अपनी फुफेरी बहन की नाबालिग बेटी से प्रेम हो गया. कई दिनों पूर्व मामा-भांजी फरार हो गए. बिरादरी के लोगों के दबाव बनाने पर मामा अपनी प्रेमिका भांजी को लेकर आ गया. इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपने समाज की पंचायत की. इसमें आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन पीड़ितों ने इस पेशकश को नहीं माना.
पंचायत का तुगलकी फरमान
भांजी पक्ष का कहना है कि आरोपी युवक उस किशोरी से निकाह करे, लेकिन इस पर बात नहीं बनी. तब पंचायत ने फरमान सुनाया कि आरोपी पक्ष अपने परिवार की एक बेटी एक रात के लिए पीड़ित पक्ष के युवकों को सौंप दें, इसके बाद ही फैसला होगा. इस पर पंचायत में तनाव बढ़ गया. थानाध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि मामले का पता करवाया जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari