सेंसर बोर्ड में आये दिन कोई न कोई फिल्‍म मुश्किल में पड़ ही जाती है. लेकिन जब मुद्दा सेक्‍स से जुड़ा हो तो उसकी चर्चा जरूर होगी. जी हां सेंसर बोर्ड को दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइडिंग फैनी' में एक शब्द पर इतनी आपत्ति थी कि फिल्म पास करने के लिए पूरा सीन काट दिया गया.

वर्जिनिटी पर मचा बवाल
यह शब्द है 'वर्जिनिटी' यानी कुंवारापन. फिल्म के एक सीन में दीपिका पादुकोण अर्जुन कपूर को कहती हैं कि मैं वर्जिन हूं. इसी पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी. सूत्रों ने बताया कि दो सीन को काटकर फाइडिंग फैनी के अंग्रेजी वर्जन को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया. बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड की कमेटी इस फिल्म का वो सीन भी काटना चाहती थी, जिसमें पंकज कपूर डिंपल कपाडिय़ा के बट को घूरते हैं. लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने इसका विरोध किया और आखिरकार सेंसर इसे दो मिनट के सीन के तौर दिखाने की बजाय फ्लैश के रूप में दिखाने के लिए राजी हो गया. सूत्रों के मुताबिक, अभी फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर सर्टिफिकेट मिलना बाकी है.

पर्दे पर आ चुका है वर्जिन

बोर्ड ने फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया से दीपिका द्वारा कहे गये डॉयलाग 'आई एम वर्जिन' को वल्गर बताते हुये इसे हटाने के लिये कहा. जबकि डायरेक्टर ने कहा है कि ऐसी बात पहली बार पर्दे पर नहीं आ रही है. इससे पहले फिल्म 'दिल से' में प्रीटी जिंटा को शाहरुख से यह पूछते हुये दिखाया गया था कि क्या वह वर्जिन हैं. गौरतलब है कि फाइडिंग फैनी का प्रीमियर 25 अगस्त को होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद इसे 1 सितंबर के लिए आगे बढ़ा दिया गया क्योंकि यह तय नहीं था कि फिल्म को 25 अगस्त से पहले सेंसर सर्टिफिकेट मिल पाएगा या नहीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari