-ड्रोन मामले में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने दो लोगों पर किया एफआईआर

-कल पकड़े गये एक लड़के को छोड़ा, एक अन्य गिरफ्तार

PATNA: गांधी मैदान में निषाद रैली में हो रहे प्राइवेट ड्रोन के यूज मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। संडे को पुलिस ने संतोष और राजकुमार नाम के दो लड़कों को पकड़ा था, मगर मंडे को संतोष को छोड़ दिया गया जबकि उसी इवेंट कंपनी से जुड़े एक अन्य युवक रितिक को गिरफ्तार किया गया है। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने इस मामले में दूसरों की जान को खतरे में डालने और मशीनरी को लेकर लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार आईपीसी की धारा ख्87 और फ्फ्म् के तहत केस दर्ज किया गया है।

शूटिंग करने के लिए खरीदा था ड्रोन

फ्यूचर बज नाम की इवेंट कंपनी को नीरज कुमार चलाते हैं। इनके साथ काम करने वाले ऋषि ने बताया कि हमलोगों को नहीं पता कुछ। एक फिल्म की शूटिंग हो रही है उसके लिए ड्रोन लिया गया था, उसमें कैमरा लगया गया था। वह खुद उस दिन जन्दाहा में शूटिंग कर रहा था। उन लोगों को यह पता भी नहीं कि यह काम गैरकानूनी है। बिना आदेश के नहीं चलाना है। एसएसपी आफिस में ऋषि ने बताया कि नीरज को निषाद रैली में वीडियोग्राफी का जिम्मा महेश साहनी नाम के नेता ने दिया था। हमलोगों को पता नहीं था कि ड्रोन के दिये आदेश लेना था।

Posted By: Inextlive